10 खिलाड़ी किए गए बाहर… टीम इंडिया में भारी फेरबदल, चैंपियंस ट्रॉफी से पह… – भारत संपर्क

0
10 खिलाड़ी किए गए बाहर… टीम इंडिया में भारी फेरबदल, चैंपियंस ट्रॉफी से पह… – भारत संपर्क

टीम इंडिया से 10 खिलाड़ी बाहर! (Photo: PTI)
टीम इंडिया में भारी फेरबदल हुआ है. 10 खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं. वहीं उनकी जगह पर 9 दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिला है. ये बदलाव चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम में नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम में हुआ है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ 5 T20 की सीरीज के लिए जिन 15 खिलाड़ियों को चुना गया था, उनमें से 10 वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. उन्हें बाहर कर 9 दूसरे खिलाड़ियों को वनडे की भारतीय टीम में जगह दी गई है.
इन 10 खिलाड़ियों को किया बाहर!
अब टीम इंडिया से बाहर और अंदर होने वाले खिलाड़ी हैं कौन-कौन, आइए एक नजर जरा उन पर डालते हैं. T20 सीरीज खेलने वाले जिन 10 खिलाड़ियों को वनडे सीरीज की टीम इंडिया से बाहर किया गया है, उनमें- संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और ध्रुव जुरैल-के नाम शामिल हैं. सूर्या, सैमसन, अभिषेक, बिश्नोई, वरुण और तिलक T20 सीरीज के सभी 5 मैचों में खेलते दिखे थे. वहीं रिंकू सिंह पहले 3 मैचों का हिस्सा रहे थे. जुरैल और दुबे ने 2-2 मैच खेले जबकि रमनदीप सिंह को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
ये 9 खिलाड़ी टीम के अंदर!
अब जिन खिलाड़ियों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में एंट्री हुई है, उनमें- रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत. केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव- के नाम शामिल हैं. इनमें से कुलदीप यादव अक्टूबर 2024 और श्रेयस अय्यर अगस्त 2024 के बाद इंटरनेशनल मैच खेलते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें

वनडे सीरीज के लिए टीम में बदलाव
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम में हुए बदलाव की वजह तो आप समझ ही गए होंगे. ये वजह है इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज, जिसका आगाज 6 फरवरी से होगा. पहला वनडे नागपुर में खेला जाएगा. वहीं दूसरे वनडे के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम कटक के लिए कूच करेगी, जहां 9 फरवरी को मैच होगा. वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Valentine’s Day: दिल्ली-NCR के इन कैफे में पार्टनर के साथ करें लंच-डिनर, खर्च…| *घोटाला और भ्रष्टाचार का रिकार्ड बना, कांग्रेसियों को चुनाव में याद आ रहा…- भारत संपर्क| क्या डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ कहर से Apple को बचा पाएंगे टिमकुक, यहां समझिए पूरी… – भारत संपर्क| यूपी में बिछेगी 6000 किलोमीटर की रेलवे लाइन, संवर जाएंगे 157 स्टेशन – भारत संपर्क| बिहार वालों के लिए खुशखबरी! शुरू होने वाली है पहली स्लीपर वंदे भारत,…