जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी…- भारत संपर्क
बिलासपुर। रविवार को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 की भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में ग्रामीणों और बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके इस अभियान को क्षेत्र के लोगों का भारी समर्थन मिला।
अरुना सूर्या ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 4:00 बजे कौड़िया गांव से की, जहां पटेल भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गई। इसके बाद वह शाम 5:00 बजे मुड़पार पहुंचीं, जहां ठाकुर देव मंदिर के पास ग्रामीणों से रूबरू हुईं। शाम 6:00 बजे नवागांव में बलराम श्रीवास जी के घर के पास और 7:00 बजे एरामसाही में बाजार चौक के पास उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया। अंत में, रात 8:00 बजे कछार गांव में शिव यादव जी के घर के पास उन्होंने अपनी बैठक सम्पन्न की।
हर गांव में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें अपने चुनावी एजेंडे के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास और ग्रामीणों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध हैं। ग्रामीणों ने उनके कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उन्हें भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया।
अरुना चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा, “मैं इस क्षेत्र की हर समस्या को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। ग्रामीणों का आशीर्वाद और समर्थन मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है।” उनके इस जनसंपर्क अभियान से साफ जाहिर हो रहा है कि क्षेत्र में उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
चुनावी रणनीति के तहत अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या का यह जनसंपर्क अभियान आगामी दिनों में और तेज होगा। क्षेत्र के लोगों का उन पर विश्वास और समर्थन उनकी जीत की संभावनाओं को मजबूत कर रहा है।
Post Views: 9