भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, इतने मैचों तक रहेगा … – भारत संपर्क

0
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, इतने मैचों तक रहेगा … – भारत संपर्क

वनडे सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी. (फोटो- Debarchan Chatterjee/NurPhoto via Getty Images)
भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाली है. भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय में वनडे मुकाबले काफी कम खेले हैं. ऐसे में मैनेजमेंट के पास सही टीम कॉम्बिनेशन बनाने के लिए सिर्फ 3 मैच ही हैं. वहीं, वनडे में इंग्लैंड का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है. उनकी नजर भी जीत की पटरी पर लौटने पर रहेगी. इसी बीच सीरीज की शुरुआत से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. एक युवा खिलाड़ी चोटिल हो गया है.
वनडे सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के लिए भारत का दौरा अभी तक काफी खराब रहा है. 5 मैचों की टी20 सीरीज में उसे 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, वनडे सीरीज से पहले भी टीम की टेंशन बढ़ गई है. टेलीग्राफ स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ पिंडली की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं. जेमी स्मिथ ने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अपना टी20I डेब्यू किया था.
जेमी स्मिथ को टी20 सीरीज में 2 मैच खेलने का मौका मिला था. इस दौरान वह 28 रन ही बना पाए थे और फिर आखिरी 2 मैचों में नहीं खेल पाए थे. जेमी स्मिथ का बाहर होना इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि उनकी टीम के लिए विकेटकीपर चुनना काफी मुश्किल रहने वाला है. दरअसल, इंग्लैंड के पास मौजूदा टीम में फिल सॉल्ट और बटलर के रूप में दो विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के कप्तान ने पिंडली की चोट से वापसी के बाद से दस्ताने नहीं पहने हैं और हाल ही में टी20 सीरीज में भी बतौर बल्लेबाज ही खेले थे. दूसरी ओर सॉल्ट ने विकेटकीपर के रूप में केवल तीन वनडे मैच खेले हैं और ये प्रदर्शन इंग्लैंड के हालिया वेस्टइंडीज दौरे के दौरान आया था.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम में जगह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेग स्पिनर रेहान अहमद को वनडे सीरीज के लिए भारत में ही रुकने के लिए कहा गया है. बता दें, वह शुरू में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे और टी20I सीरीज के बाद घर लौटने वाले थे. माना जा रहा है कि टी20 सीरीज में मिली बार के बाद ये फैसला लिया जा रहा है. दरअसल, टी20 सीरीज में इंग्लैंड ने अपनी टीम में केवल एक फ्रंटलाइन स्पिनर को शामिल किया था. जिसके चलते उनका गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्कूल, ऑफिस और घर में जैमर लगाना गैर कानूनी, COAI ने की कार्रवाई की मांग – भारत संपर्क| विश्व कैंसर दिवस पर अपोलो का यूनिफाइड टू नोटिफाई नामक…- भारत संपर्क| CBSE 12th Exam 2025: 12वीं के बिजनेस स्टडीज वायवा की ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे…| *बगावत पर बीजेपी की सख्त कार्रवाई, तीन बागी नेताओं को किया निष्कासित :…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में बना धान खरीदी में नया कीर्तिमान : 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी – भारत संपर्क न्यूज़ …