इंडियन फिल्म स्टूडेंट रिया शुक्ला ने रचा इतिहास, बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में… – भारत संपर्क

0
इंडियन फिल्म स्टूडेंट रिया शुक्ला ने रचा इतिहास, बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में… – भारत संपर्क

दुनिया के सबसे फेमस बर्लिन फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा होना हर एक डायरेक्टर का सपना होता है. सिने जगत या इस दुनिया से जुड़ा हर कलाकार अपनी कला को वहां तक लेकर जाना चाहता है. भारत की भी कई फिल्में इस फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं. अब एक बार फिर से भारत का परचम वहां लहराने की तैयारी की जा रही है. 29 साल की स्टूडेंट फिल्ममेकर रिया शुक्ला ने इतिहास रचने की तैयारी कर ली है.

रिया की डेब्यू शॉर्ट फिल्म ‘Ruse’ को इस साल के 75वें बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्ट किया गया है. रिया, न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फिल्म मेकिंग के सेकेंड ईयर की स्टूडेंट हैं. ये अपने आप में ऐतिहासिक है कि रिया 6 दशकों में ऐसी पहली इंडियन स्टूडेंट हैं, जिनकी शॉर्ट फिल्म को ये सम्मान मिला है. इससे पहले रिया ने 2024 की शॉर्ट फिल्म ‘मधु’ में भी क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया था. ‘मधु’ को ‘पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में स्पेशल मेंशन जूरी अवॉर्ड मिला था.

दिल्ली की रहने वाली हैं रिया

बात करें रिया के सफर की तो रिया राजधानी दिल्ली से आती हैं. स्टोरीटेलिंग और सिनेमा को लेकर पैशन ने आज उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. रिया एक साल पहले ही कोलंबिया गईं थीं. ‘Ruse’ उनका पहला प्रोजेक्ट है. बहुत की लिमिटेड रिसोर्सेज और क्रू के साथ रिया ने इस फिल्म को बनाया. फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के पंचगनी की है. ये कहानी, तीन लड़कियों की है जो किशोरावस्था यानी एडोलिसेंट हैं. इस उम्र की परेशानियों और एक्सपीरियंसिस को कहानी में बहुत ही खूबसूरती से बताया गया है. फिल्म बहुत ही सिम्पल नेरेटिव के साथ एक शानदार कहानी को सामने रखती है.

Ruse Berlin Film Festival Rhea Shukla

Kplus Programme में मिला नोमिनेशन

एक क्लास प्रोजेक्ट के तौर पर सबमिट की गई कहानी को पहले कोलंबिया के प्रोफेसर और फिर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल की जूरी ने इतना पसंद किया कि फिल्म को फेस्टिवल के Kplus Programme में स्क्रीनिंग के लिए नोमिनेट किया गया. इससे पहले भी कई फिल्में वहां तक पहुंची हैं और दो फिल्ममेकर की तीन फिल्मों ने इसमें जीत भी हासिल की है. इनमें लिजेंडरी डायरेक्टर सत्यजीत रे (महानगर 1964, चारुलता 1965), नागेश कुकनूर (धनक 2015) शामिल हैं. RUSE का प्रीमियर 19 फरवरी को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा, वहीं 22 फरवरी को फेस्टिवल के रिजल्ट का अनाउंसमेंट किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*दादा दादी नाना नानी ने याद किया अपना बचपन* *देव पब्लिक स्कूल में…- भारत संपर्क| अरुणा दीक्षितस्वदेशी मंच द्वारा स्कूलों में किया जा रहा…- भारत संपर्क| जेन जेड के प्रदर्शन से SC निराश, नेपाल के मुख्य न्यायाधीश बोले- इसकी वजह से अहम… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…| एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और … – भारत संपर्क न्यूज़ …