*बगावत पर बीजेपी की सख्त कार्रवाई, तीन बागी नेताओं को किया निष्कासित :…- भारत संपर्क

0
*बगावत पर बीजेपी की सख्त कार्रवाई, तीन बागी नेताओं को किया निष्कासित :…- भारत संपर्क

बगीचा: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अनुशासनहीनता और बगावत के आरोप में तीन नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मंडल अध्यक्ष बगीचा की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से बलराम नागेश, दिलीप सिन्हा और ताहिर चिश्ती को पार्टी से बाहर करने का फैसला लिया।

बगीचा के बीजेपी मण्डल अध्यक्ष हरिस आरिक ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि बलराम नागेश बगीचा से भाजपा प्रत्याशी प्रभात सिदाम के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, जबकि दिलीप सिन्हा और ताहिर चिश्ती पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। इसे पार्टी के अनुशासन के खिलाफ मानते हुए निष्कासन की कार्रवाई की गई है।

बीजेपी नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पार्टी के हितों के खिलाफ काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंजीनियरिंग की पढ़ाई Hindi में शुरू होगी! भारतीय भाषा पुस्तक योजना के तहत कई…| कैसा होगा नया देश फ़िलिस्तीन, क्या दो-राज्य समाधान ही है आखिरी विकल्प? – भारत संपर्क| कर्बला क्षेत्र में जवाली नाले में मिली अज्ञात व्यक्ति की…- भारत संपर्क| वो भारतीय सब्जियां जिन्हें घर पर आसानी से उगाया जा सकता है, नहीं आएगा| बिना नंबर की तेज रफ्तार निगम वाहन ने मारी स्कूटी को टक्कर,…- भारत संपर्क