India Probable Playing XI: वरुण चक्रवर्ती के लिए उपकप्तान को ही बाहर करना प… – भारत संपर्क

0
India Probable Playing XI: वरुण चक्रवर्ती के लिए उपकप्तान को ही बाहर करना प… – भारत संपर्क

वरुण चक्रवर्ती की वनडे टीम में एंट्री से खेल हो गया (PC-PTI)
इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4-1 से धोने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में अंग्रेजों से लोहा लेगी. वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से नागपुर में हो रहा है. वैसे इस वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है. बीसीसीआई ने मंगलवार रात ऐलान किया कि वरुण चक्रवर्ती वनडे टीम में शामिल किए गए हैं. वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन अब इस खिलाड़ी के वनडे टीम में आने से टीम इंडिया के ही कुछ खिलाड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि वरुण चक्रवर्ती की वनडे टीम में एंट्री से अब नागपुर वनडे की प्लेइंग इलेवन में जबरदस्त उठा-पटक देखने को मिल सकती है.
वरुण चक्रवर्ती खेलेंगे नागपुर वनडे?
वरुण चक्रवर्ती को अगर वनडे टीम में शामिल किया गया है तो इसका मतलब ये है कि ये खिलाड़ी अब प्लेइंग इलेवन में भी खेलेगा. दरअसल इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी जो कि पचास ओवर का टूर्नामेंट है, वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में टीम इंडिया उन्हें अब वनडे फॉर्मेट में भी टेस्ट करना चाहती है. खबरें भी ऐसी आ रही हैं कि वरुण चक्रवर्ती नागपुर में वनडे डेब्यू कर सकते हैं. अब अगर ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में रहा तो फिर अक्षर पटेल पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है जो कि टी20 सीरीज में टीम के उपकप्तान थे.
क्यों अक्षर पर खतरा है?
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में रवींद्र जडेजा भी हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया इन्हें भी टेस्ट करना चाहेगी. ऐसे में अक्षर पटेल का खेलना मुश्किल हो सकता है. वरुण चक्रवर्ती को अक्षर की जगह मौका दिया जा सकता है. आकाश चोपड़ा का भी कुछ ऐसा ही मानना है. उन्हें भी यही लगता है कि अक्षर पटेल की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती दिख रही है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लखनऊ में अब जाम का झाम नहीं! LDA बना रहा ग्रीन कॉरिडोर, IIM रोड से समतामूलक… – भारत संपर्क| बिहार की भिखारी निकली ‘लखपति’, पुलिस ने घर में मारा छापा; मिले विदेशी…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा को सेवानिवृत्ति पर दी शुभकामनाएं – भारत संपर्क न्यूज़ …| किराना दुकान में चोरी करने वाला चोर पकड़ा गया, चोरी की पूरी…- भारत संपर्क| त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस…- भारत संपर्क