नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय:- अमर अग्रवाल — भारत संपर्क

0
नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय:- अमर अग्रवाल — भारत संपर्क

नगर निगम चुनाव के तहत आज अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की।

वार्ड क्रमांक 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 27, 28, 29 और 69 में नागरिकों से संवाद करते हुए अमर अग्रवाल ने भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के नागरिकों का जोश और समर्थन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भाजपा प्रत्याशी नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।

जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने भाजपा को पूर्ण समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई और स्थानीय विकास को लेकर अपनी अपेक्षाएँ भी साझा कीं। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 – भारत संपर्क न्यूज़ …| वैलेंटाइन डे पर चमकेगा चेहरा, इन ट्रेंडी मेकअप ट्रिक्स को आजमाएं| मैच खेलने के लिए नहीं थे जूते, फिर सचिन को 0 पर आउट करके बनाया रिकॉर्ड, कोई… – भारत संपर्क| फिल्म मिलते ही ‘पाताल लोक’ के ‘हाथीराम चौधरी’ ने टाल दी थी शादी, दोस्तों ने… – भारत संपर्क| ‘महाकुंभ जाम का असली मजा तो ये लोग उठा रहे’, Video देख ऐसा क्यों बोले लोग?