‘महाकुंभ जाम का असली मजा तो ये लोग उठा रहे’, Video देख ऐसा क्यों बोले लोग?
जाम के बीच ताश खेलकर टाइमपास करते हुए लोगImage Credit source: Instagram/@the.sarcastic.house
सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जो लीक से हटकर होते हैं और इंटरनेट पर आते ही तहलका मचाना शुरू कर देते हैं. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. दावा किया जा रहा है कि ये क्लिप महाकुंभ मेला जाने के लिए रास्ते में लगे भीषण जाम का है, जिसमें कुछ लोग बस की छत पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन जाम में टाइम पास करने के लिए उन्होंने जो भी तरीका अपनाया वो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लगो बस की छत पर बैठे हुए हैं और ट्रैफिक बिल्कुल रेंग रही है. यूं कहें कि लगभग थम सी गई है. ऐसे में टाइम पास करने के लिए बस की छत पर बैठे लोगों ने ताश खेलना शुरू कर दिया. वीडियो में आप देखेंगे कि जो ताश नहीं खेल रहा है, वो बस उन्हें देखकर ही अपना टाइम पास कर रहा है.
अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ ने तो यह तक कह दिया कि महाकुंभ जाम का असली मजा तो यही लोग लूट रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @the.sarcastic.house नाम के पेज से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. टीवी9 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जहां इस वायरल वीडियो क्लिप को देखकर कुछ लोगों की हंसी छूट गई, तो कुछ का कहना है कि ये वो देशी लोग हैं, जो मुश्किल घड़ी को भी एन्जॉय करना जानते हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, ये आजकल की पीढ़ी नहीं, जो बात-बात पर टेंशन ले. दूसरे यूजर ने कहा, इसमें गलत क्या है. बोर हुए तो टाइम पास कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने सवाल किया, ताश ही क्यों खेला, वो भजन भी गा सकते थे.