AI की दुनिया में चमकेगा भारत, भाविश अग्रवाल ने बनाई AI लैब – भारत संपर्क

0
AI की दुनिया में चमकेगा भारत, भाविश अग्रवाल ने बनाई AI लैब – भारत संपर्क

दुनिया में लगातार AI के क्षेत्र में इनोवेशन हो रहे है. भारत भी लगातार इसमें बेहतरी कर रहा है. इसी कड़ी में ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल भी AI की दुनिया में अपनी किस्मत अपनाने जा रहे है. उन्होंने 4 फरवरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वेंचर “क्रुत्रिम” में 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल तक 10,000 करोड़ रुपए और निवेश करेंगे.

AI लैब की भी शुरुआत

भाविश ने कृत्रिम AI लैब की भी शुरुआत की है. यह एक खास AI रिसर्च लैब होगी. इसके साथ ही उन्होंने एक नया AI मॉडल “कृत्रिम-2” भी पेश किया है. इसके अलावा कई और AI मॉडल लॉन्च किए गए हैं. इसमें विजन लैंग्वेज मॉडल, स्पीच लैंग्वेज मॉडल और टेक्स्ट-टू-टेक्स्ट ट्रांसलेशन मॉडल शामिल है.

क्या बोले भाविश अग्रवाल

भाविश ने बताया कि वे एक साल से AI पर काम कर रहे थे. अब उन्होंने अपना काम ओपन सोर्स कम्युनिटी के लिए शेयर किया है. इससे सब लोग मिलकर काम करें. उनका लक्ष्य भारत के लिए AI को बेहतर बनाना है. उन्होंने सभी भारतीय भाषाओं में उसे लाने का टारगेट रखा है. उन्होंने यह भी बताया कि कृत्रिम और Nvidia मिलकर भारत का पहला सुपर कंप्यूटर “GB 200” बना रहे हैं. यह मार्च तक शुरू हो जाएगा. उनका कहना है कि साल के अंत तक यह भारत का सबसे बड़ा सुपर कंप्यूटर बन जाएगा.

ये भी पढ़ें

क्लाउड सर्विस की भी होगी शुरुआत

क्रुत्रिम ने AI क्लाउड सर्विस भी शुरू की है. इससे डेवलपर्स और कंपनियां आसानी से हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग संसाधनों का इस्तेमाल कर सकेंगी. इससे उनका काम तेज और आसान हो जाएगा. कृत्रिम को साल 2023 में शुरू किया गया था. साल 2024 में यह 1 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न कंपनी बन गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नगरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का अटल विश्वास पत्र जारी — भारत संपर्क| मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड 65.25 फीसदी वोटिंग, उम्मीदवारों की क… – भारत संपर्क| जिनकी जयंती समारोह में आए राहुल गांधी, उनके ही बेटे से नहीं हुई मुलाकात, अब…| भारत-इंग्लैंड मैच से पहले बवाल, पुलिस ने मारे डंडे ही डंडे, जमकर पीटा – भारत संपर्क| ChatGPT यूज करने में दूसरे नंबर पर भारत, उधर वित्त मंत्रालय में हुआ बैन, अब क्या… – भारत संपर्क