‘लवयापा’ के सेट पर आमिर खान के लाडले जुनैद पर क्यों भड़कीं फराह खान? पहले डांटा… – भारत संपर्क

0
‘लवयापा’ के सेट पर आमिर खान के लाडले जुनैद पर क्यों भड़कीं फराह खान? पहले डांटा… – भारत संपर्क
'लवयापा' के सेट पर आमिर खान के लाडले जुनैद पर क्यों भड़कीं फराह खान? पहले डांटा फिर डांस कर दिया कैंसिल

जुनैद खान के डांस स्टेप्स पर क्या बोलीं फराह खान?

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म अभी 7 फरवरी को रिलीज होगी, लेकिन उसके पहले इसका टाइटल सॉन्ग सोशल मीडिया पर छा गया है. इसके डांस स्टेप्स पर लोग रील्स बना रहे और ये गाना वाकई में फनी टाइप है, जिसे बड़े-बच्चे सभी पसंद कर रहे हैं.

‘लवयापा’ गाने पर जुनैद और खुशी कपूर को फराह खान ने डांस स्टेप्स सिखाए और जुनैद को ये सब सिखाने में फराह खान के पसीने छूट गए थे. जुनैद खान और खुशी कपूर ने इससे जुड़े किस्से भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में बताए हैं.

ये भी पढ़ें

फराह खान ने क्यों लगाई थी जुनैद की क्लास

बातों-बातों में जुनैद ने कहा कि वो कोई भी सीन कर लेते हैं लेकिन उन्हें डांस करने में काफी परेशानी होती है. उन्हें स्टेप्स याद नहीं रहते और इसके लिए कोरियोग्राफर से डांट भी पड़ चुकी है. भारती सिंह ने पूछा, ‘कितने दिन में आपने सीखा और किस कोरियग्राफर ने आपको सिखाया?’ तो जुनैद खान ने कहा कि फराह मैम ने डेढ़ दिन में सिखाया और बहुत डांटा भी था.

जुनैद ने कहा, ‘फराह मैम ने कई घंटे प्रैक्टिस कराई और बाद में सिर्फ इनका (खुशी कपूर) का डांस रखा और मेरा कैंसिल करा दिया. फराह मैम बोलती हैं कि तुमसे नहीं होगा, उन्होंने खुशी से डांस कराया और मुझे बैठाकर एक-दो स्टेप्स करने को बोला.’ इसपर हर्ष ने कहा, ‘फराह मैम सच में बहुत ईमानदार हैं ना डांस को लेकर.’ तो जुनैद ने कहा, ‘हां वो ऐसे खूब हंसी-मजाक करती हैं लेकिन अगर उनके बताए स्टेप्स को कोई इधर-उधर करता है तो वो वही बोल देती हैं जो सच होता है.’

जुनैद को नहीं पसंद है डांस करना?

जब जुनैद से पूछा गया कि आपके लिए डांस सच में बहुत मुश्किल है? क्या आप डांस नहीं करना चाहते? इसपर जुनैद ने कहा, ‘नहीं ऐसा नहीं है, मैं डांस करना चाहता हूं, मुझे पसंद भी है लेकिन हो नहीं पाता है. महाराज में मेरा एक डांस सीक्वेंस था गरबा, जिसे सीखने के लिए मैं 4 घंटे तक प्रैक्टिस करता था. 10 हफ्ते तक 4 घंटे रोज प्रैक्टिस करता था, वैभवी मैम का कमाल है मैं पतला भी हो गया था और डांस भी आ गया था.’

कब रिलीज हो रही है फिल्म लवयापा?

7 फरवरी 2025 को फिल्म लवयापा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन और इसको बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में खुशी कपूर, जुनैद खान, योगी बाबू, आशुतोष राणा, सत्यराज और कीकू शारदा जैसे कलाकार नजर आएंगे. ‘लवयापा’ तमिल फिल्म लव टुडे का हिंदी रीमेक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*दादा दादी नाना नानी ने याद किया अपना बचपन* *देव पब्लिक स्कूल में…- भारत संपर्क| अरुणा दीक्षितस्वदेशी मंच द्वारा स्कूलों में किया जा रहा…- भारत संपर्क| जेन जेड के प्रदर्शन से SC निराश, नेपाल के मुख्य न्यायाधीश बोले- इसकी वजह से अहम… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…| एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और … – भारत संपर्क न्यूज़ …