गुप्त नवरात्रि के नवमी तिथि पर कन्या पूजन,देवी को माया कहने…- भारत संपर्क

0
गुप्त नवरात्रि के नवमी तिथि पर कन्या पूजन,देवी को माया कहने…- भारत संपर्क

श्री पीताम्बरा पीठ, त्रिदेव मंदिर सरकंडा बिलासपुर में माघ गुप्त नवरात्र उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नवमी तिथि पर कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष पूजन, अभिषेक, श्रृंगार और हवनात्मक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पीताम्बरा पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश जी महाराज ने बताया कि इस उत्सव में श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी, श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव, भगवान श्रीराम जी, श्री सिद्धिविनायक जी और अन्य देवी-देवताओं का पूजन किया जा रहा हैं।

पीतांबरा पीठाधिश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने कहा कि देवी को माया माया कह निंदा करने और कोसने से नहीं माँ माँ कहने से लोक और परलोक में समृद्धि, सुख और मोक्ष की प्राप्ति होती है। पीठाधीश्वर जी ने कहा कि अज्ञानियों के पास जो संसार वह भी माँ का दिया हुआ है परंतु संसार उसको ही अनुकूल मानता है जो धर्मात्मा और माँ का भक्त होता है। अपने निर्धन और प्रतिकूल संसार को सघने और अनुकूल करने के लिए कलयुग में चण्डी माँ और विनायक भगवान अधिकृत हैं। “कलीं चण्डी विनायकौ” धर्मशास्त्र व इतिहास प्रमाण है कि जिन जिन राक्षसों और राक्षसी स्वभाव वालों ने भगवान को देर किनारे करके माया को अपनाया है। वह रावण की तरह ही संपत्ति, संतति और समान पाने के बाद भी कंगाल हुए और मृत्यु को प्राप्त हुए हैं, मोक्ष को नहीं। इस माया को माँ के कृपा देखते हुए उपास्य और दर्शनीय बनाये।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs ENG: नागपुर में 5 साल बाद ODI खेलेंगे रोहित-विराट, कैसा होगा पिच का … – भारत संपर्क| फिल्म के सेट से रोते हुए घर गईं थीं करिश्मा कपूर, नहीं हो पाती शूटिंग, मांगनी… – भारत संपर्क| IPS Abhay Chudasama Profile: सीरियल ब्लास्ट की जांच, सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस…| दलिया या क्विनोआ में से क्या है सबसे हेल्दी? जानिए एक्सपर्ट की राय| ‘हरियाणा पुलिस, चोर आपसे ज्यादा सहयोगी हैं’, महिला ने ऐसा क्यों कहा, वायरल हुई ये…