एक-दो नहीं… यूपी के इस शहर में हैं कुल 9 Highway, कहलाएगा ‘एक्सप्रेसवे सि… – भारत संपर्क
![एक-दो नहीं… यूपी के इस शहर में हैं कुल 9 Highway, कहलाएगा ‘एक्सप्रेसवे सि… – भारत संपर्क एक-दो नहीं… यूपी के इस शहर में हैं कुल 9 Highway, कहलाएगा ‘एक्सप्रेसवे सि… – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/highway-1-1024x576.jpg?v=1738814121)
यूपी के इस शहर में हैं 9 Highway
उत्तर प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है. प्रदेश को कई हाईवे-एक्सप्रेस वे की सौगात मिल चुकी है. राज्य के बड़े शहरों के साथ छोटे जिलों में भी विकास के पंख लग रहे हैं. यूपी सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बना है. इसके अलावा प्रदेश की सड़कों को भी चौड़ा किया जा रहा है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि यूपी देश का इकलौता शहर है, जहां से 9 एक्सप्रेसवे गुजरेंगे और ये एक्सप्रेस वे सिटी ऑफ इंडिया कहलाएगा. ये शहर लखनऊ है. चलिए हम आपको बताते हैं ये एक्सप्रेस वे कौन से होंगे.
6 लेन का पूर्वांचल एक्सप्रेस वे:
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में 340.8 किमी लंबा, 6-लेन चौड़ा एक्सप्रेसवे है. एक्सप्रेस वे लखनऊ जिले में गोसाईगंज के पास चांद सराय गांव को गाजीपुर जिले में एनएच-31 पर हैदरिया गांव के साथ जोड़ता है. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ के अलावा बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरता है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे:
आगरा – लखनऊ एक्सप्रेसवे 302 किमी लंबा 6-लेन एक्सेस एक्सप्रेसवे है. ये लखनऊ के मोहान रोड से शुरू होता है और आगरा तक जाता है.एक्सप्रेस वे से आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा,औरैया, कन्नौज, कानपुर, हरदोई, उन्नाव व लखनऊ कनेक्ट होते हैं.
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे:
इस एक्सप्रेस वे को नेशनल एक्सप्रेस वे-6 के नाम से जाना जाता है. ये एक्सप्रेस वे 6 लेन का है. हालांकि ये इस साल के अंत तक 8 लेन हो सकता है. इस एक्सप्रेसवे को अवध एक्सप्रेस वे के नाम से भी जाना जाता है. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ के शहीद पथ से शुरू होकर कानपुर के आजाद मार्ग पर खत्म होता है. यह एक्सप्रेसवे 63 किलोमीटर लंबा है. इस एक्सप्रेस वे पर 18 किलोमीटर एलिवेटेड रूट और 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड रूट है.
लखनऊ आउटर रिंग रोड:
राष्ट्रीय राजमार्ग 230 ( एनएच 230 ), जिसे किसान पथ या लखनऊ आउटर रिंग रोड के रूप में भी जाना जाता है. यह उत्तर प्रदेश में मोहनलालगंज से बड़ेल तक जाता है.
लखनऊ लिंक एक्सप्रेस वे:
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लिंक एक्सप्रेसवे से लिंक किया जाएगा. यह लिंक एक्सप्रेस वे 60 किलोमीटर लंबा है. इस लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से पूर्वांचल जाने में समय कम लगेगा. इस लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से इन जिलों के लोगों को लखनऊ तक की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.
गंगा एक्सप्रेस वे:
गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहा है. इस एक्सप्रेस वे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) कर रहा है. यह एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर लंबा है.यह छह लेन का एक्सप्रेस वे है.
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे:
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे, उत्तर प्रदेश का एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे है. यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शुरू होकर शामली तक जाएगा. यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा. यह एक्सप्रेसवे करीब 700 किलोमीटर लंबा होगा. यह एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे के बाद उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे होगा. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर करीब 35,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
विज्ञान पथ:
विज्ञान पथ की मदद से लखनऊ से हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव और रायबरेली जैसे शहरों से कनेक्टिविटी मिलेगी. यहां से 6 लेन से 250 किलोमीटर की आउटर रिंग रोड होगी. शहीद पथ और किसान पथ के बाद राजधानी को आसपास के छह जिलों से जोड़ने के लिए इसको बनाया जाएगा.
गोमती एक्सप्रेस:
गोमती एक्सप्रेस वे, लखनऊ से उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे होगा. यह गोमती नदी के किनारे बनेगा. इस एक्सप्रेसवे के बनने से लखनऊ से उत्तराखंड जाने का सफ़र आसान हो जाएगा.