SSMB29: 1000 करोड़ी फिल्म में महेश बाबू से भिड़ेंगी Priyanka Chopra? रोल सुनकर… – भारत संपर्क

0
SSMB29: 1000 करोड़ी फिल्म में महेश बाबू से भिड़ेंगी Priyanka Chopra? रोल सुनकर… – भारत संपर्क
SSMB29: 1000 करोड़ी फिल्म में महेश बाबू से भिड़ेंगी Priyanka Chopra? रोल सुनकर दिमाग हिल जाएगा!


महेश बाबू की फिल्म में कैसा होगा प्रियंका का रोल?

साउथ इंडस्ट्री आने वाले कुछ सालों में इंडियन सिनेमा को एक नहीं, कई लेवल ऊपर ले जाएगी. कई बड़ी फिल्मों पर इस वक्त काम चल रहा है. इनमें से एक है एस.एस राजामौली की SSMB29. फिल्म का 1000 करोड़ रुपये बजट बताया जा रहा है. इस जंगल एडवेंचजर फिल्म में Mahesh Babu के साथ Priyanka Chopra काम कर रही हैं. पिक्चर की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिलहाल एक्ट्रेस भाई की शादी को लेकर ब्रेक पर हैं. इसी बीच फिल्म में उनके रोल को लेकर तगड़ा अपडेट मिल गया है.

हाल ही में पता लगा था कि एस.एस राजामौली की फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा ने 30 करोड़ रुपये फीस ली है. इसके साथ ही वो इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं. इसी बीच Cinejosh पर एक रिपोर्ट छपी. इसमें कहा जा रहा है कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा विलेन बन रही हैं. यही वजह है कि उन्होंने कम फीस यानी 30 करोड़ में हामी भर दी.

महेश बाबू से भिड़ेंगी प्रियंका चोपड़ा?

इस वक्त प्रियंका चोपड़ा ब्रेक पर हैं. पर भाई की शादी के बाद वो शूटिंग शुरू करेंगी. इस रिपोर्ट से पता लगा 11 फरवरी को नया शेड्यूल शुरू होगा. हैदराबाद की एल्युमिनियम फैक्ट्री में मैसिव ग्रीन मैट सेटअप किया जा रहा है. इसी जगह पर महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा अपने हिस्से का शूट करेंगे. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या 8 महीने तक प्रियंका भारत में ही रहने वाली हैं? दरअसल इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लगभग 8 महीने तक हैदराबाद के इसी लोकेशन पर शूट होगा.

ये भी पढ़ें

हालांकि, यहां फिल्मांकन कंप्लीट करने के बाद पूरी टीम केन्या जाएगी. फिल्म को लेकर ऐसी चर्चा है कि वो पिक्चर में मेन विलेन होंगी. दरअसल देसी गर्ल इससे पहले भी नेगेटिव किरदार निभा चुकी हैं. पर राजामौली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को ऐसे रोल में पेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो पहले कभी न देखा गया हो. यही वजह है कि वो कम फीस में भी राजामौली की फिल्म करने के लिए मान गई हैं. हालांकि, प्रियंका चोपड़ा के नेगेटिव रोल को लेकर अबतक मेकर्स ने कोई जानकारी नहीं दी है. यह सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है.

क्या है राजामौली की प्लानिंग?

एस.एस राजामौली अपनी फिल्म की कोई भी जानकारी रिवील नहीं करना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू की है. साथ ही कोई भी जानकारी लीक करने की मनाही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को लगा सबसे बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस … – भारत संपर्क| *नगर पंचायत कुनकुरी में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने सम्हाली…- भारत संपर्क| क्या होती है हेलीकॉप्टर पेरेंटिंग, जिससे बच्चे का कॉन्फिडेंस हो जाता है कम| CLAT 2025: क्लैट 2025 रिजल्ट की सभी याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट करेगा सुनवाई,…| ChatGPT यूज करके ऐसे बनाए इंस्टाग्राम का वायरल कंटेंट, कैसे होगी कमाई? – भारत संपर्क