बिग क्रिकेट लीग के पहले सीजन ने मचाई धूम, भारत के इन बड़े-बड़े दिग्गज क्रिक… – भारत संपर्क
BCL का पहला सीजन रहा शानदार
बिग क्रिकेट लीग (BCL) का पहला सीजन शानदार रहा. पहले सीज़न को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड पर 16.1 मिलियन यानि डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने दाखा. 12 से 22 दिसंबर 2024 तक सूरत में आयोजित हुई बिग क्रिकेट लीग ने कई दूसरी लीगों के डेब्यू सीज़न के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया. BCL सीज़न 1 का प्रसारण सोनी टीवी, सोनी लिव और फैनकोड पर किया गया, जिसमें 6 टीमों ने 18 मैच खेले. इस लीग में इरफान पठान, सुरेश रैना, शिखर धवन, यूसुफ पठान, हर्शेल गिब्स, इमरान ताहिर और तिलकरत्ने दिलशन जैसे क्रिकेट लीजेंड्स शामिल थे.
20 करोड़़ फैंस तक पहुंचा BCL का रोमांच
BCL ने अपने पहले सीज़न में डिजिटल, प्रिंट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुल 20 करोड़ की रीच हासिल की. अपनी तरह की पहली क्रिकेट लीग, BCL ने दुनिया भर के 48 पूर्व इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेटर्स और 60 शौकिया क्रिकेटर्स को एक साथ लाया, जिन्हें पूरे भारत में आयोजित ट्रायल्स के बाद चुना गया था.
ये भी पढ़ें
मुंबई मरीन्स ने जीता पहला सीजन
लीग के पहले सीजन को मुंबई मरीन्स ने जीता, जो सुप्रीम कोर्ट की प्रमुख वकील सना रईस खान की फ्रेंचाइजी है. ये टीम पूर्व भारतीय पेसर इरफान पठान की कप्तानी में खेली. बिग क्रिकेट लीग सीज़न 1 ने कई शौकिया क्रिकेटर्स को स्टार बनते देखा, जिनपर कई लोगों की नजरें पड़ीं.
हर किसी ने अपने अंदाज में की BCL की तारीफ
बिग क्रिकेट लीग के कमिश्नर दिलीप वेंगसरकर ने कहा, “बिग क्रिकेट लीग एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो उन लोगों के सपनों को पूरा करने का लक्ष्य रखता है, जिन्हें कभी सबसे बड़े लेवल पर खेलने का मौका नहीं मिला. लीग में शानदार क्रिकेट खेला गया, प्रतिभा असाधारण थी और दर्शकों की संख्या टीम की मेहनत का प्रमाण है.”
बिग क्रिकेट लीग के संस्थापक और अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने कहा, “हम बिग क्रिकेट लीग सीज़न 1 के दर्शकों की संख्या और दुनिया भर में मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से खुश हैं. मैं क्रिकेट की क्वालिटी से संतुष्ट था और शौकिया क्रिकेटर्स पर गर्व महसूस कर रहा हूं, जिन्होंने पूर्व इंटरनेशनल स्टार्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शानदार क्रिकेट खेला.”
बिग क्रिकेट लीग के सह-संस्थापक और सीईओ अनिरुद्ध चौहान ने कहा, “बिग क्रिकेट लीग सीज़न 1 के दर्शकों की संख्या इस बात का सबूत है कि लीग कितनी शानदार रही. यही इसे दुनिया भर की अन्य क्रिकेट लीग से अलग बनाती है. हमें ब्रांड्स, प्रायोजकों और हमारे प्रसारण भागीदारों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और यह हमें सीज़न 2 को और बड़ा, बेहतर और ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए प्रेरित करती है.”
मुंबई मरीन्स की मालिक सना रईस खान ने कहा, “मुझे पहले से ही लीग के पहले सीज़न के ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद थी, लेकिन मेरी टीम का चैंपियन बनना सोने पर सुहागा जैसा है. मैं पूरी टीम, लीग और खास तौर पर लोकल क्रिकेटर्स के लिए रोमांचित हूं, जिन्हें इरफान पठान और दूसरे इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला. मुंबई मरीन्स ने हर चुनौती का डटकर सामना किया और साबित कर दिया कि यह जीत हमारी टीम, हमारे प्रशंसकों और खेल की भावना के लिए है. हम आज जश्न मनाते हैं, लेकिन हम और ऊंचाइयों की ओर नजरें गड़ाए हुए हैं! यहां से यह और बड़ा होता जाएगा! आगे और ऊपर की ओर!”
दूसरे सीजन में बड़े इंटरनेशनल स्टार उतारने की तैयारी
सीज़न 1 की सफलता के बाद, शौकिया क्रिकेटर्स के लिए एक मौका है क्योंकि बिग क्रिकेट लीग ने सीज़न 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है और मार्च 2025 में ट्रायल्स शुरू होंगे. बिग क्रिकेट लीग के सीज़न 2 में और ज्यादा लोकप्रिय इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के शामिल होने की उम्मीद है.