रतनपुर कार्यकर्ता सम्मेलन मे पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव…- भारत संपर्क

0
रतनपुर कार्यकर्ता सम्मेलन मे पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव…- भारत संपर्क

रतनपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन महामाया ग्राउंड मे आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव कार्यकर्ताओं को नगरी निकाय चुनाव जीतने के लिए रिचार्ज करते हुए कार्यकर्ताओं के मन में जोश और उमंग भरते हुए संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड होते है कार्यकर्ताओं के बदौलत चुनाव रुपी जंग को जीता जाता है मै सभी कार्यकर्त्ता और सभी मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष रतनपुर में बनाएं और सभी 15 पार्षद को भी जीताऐ उन्होंने कहा कि मैं आप सभी के बीच 16 कमल का फूल मांगने के लिए आया हूं और आप सभी 15 पार्षद और एक अध्यक्ष जीता कर नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं मैं आप लोगों को आस्वस्थ करता हूं कि रतनपुर के विकास के लिए पैसा की कमी नहीं होगी उन्होंने अपने उद्बोधन कहां की पहले भी हमने विकास कार्यों के लिए पैसा दिया है और आगे भी रतनपुर के विकास के लिए कोई कमी नहीं होने देंगे

कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में डिप्टी सीएम अरुण साव, विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, रतनपुर नगरीय चुनाव प्रभारी वी रामा राव, भाजपा प्रत्याशी लव कुश कश्यप जैसे प्रमुख नेताओं ने संबोधन किया, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल,मंडल अध्यक्ष तीरथ यादव, महामंत्री संतोष तिवारी, रोहिणी बैसवाडे, घनश्याम रात्रे,किशोर महावर, भूपचंद शुक्ला, संजय साहू,सुरेश सोनी, बबलू कश्यप, रविंद्र दुबे,डॉ सुनील जायसवाल, संतोष यादव,अजय महावर, ज्वाला कौशिक, वासितअली, बिजजू कश्यप, नीतू सिंह,सविता धीवर, स्वीटी शर्मा सुरेखा कश्यप, उषा चौहान व सभी 15 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मुझे इस मैच में नहीं खिला रहे थे…’ श्रेयस अय्यर ने खोली टीम इंडिया की पो… – भारत संपर्क| और दिखाओ पुलिसकर्मी हैं तो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता का धौंस, एसपी ने…- भारत संपर्क| किरणमई नायक पर लग रहे आरोपों पर सफाई देते हुए कांग्रेस ने…- भारत संपर्क| देवनांद ने कांग्रेस की कौन सी बात नहीं मानी, जो दूरदर्शन से बैन हो गई थीं उनकी… – भारत संपर्क| 8000 रुपये में बिक रहा ये पत्थर, लोग खरीदने के लिए हो रहे पागल, जानिए क्यों?