Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को लगा सबसे बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस … – भारत संपर्क

0
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को लगा सबसे बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस … – भारत संपर्क

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में सिर्फ दो हफ्ते से भी कम वक्त बचा है लेकिन वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल कई गुना बढ़ गई हैं. मिचेल मार्श तो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने भी अचानक संन्यास लेकर चौंका दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया को उससे भी बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के कप्तान पैट कमिंस और स्टार तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. टीम के दोनों दिग्गज तेज गेंदबाज अपनी चोट से वक्त पर नहीं उबर पाए और अब वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे.
कमजोर पड़ी ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने गुरुवार 6 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों ही खिलाड़ी वक्त पर फिट नहीं हो पाएंगे. कमिंस को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी लेकिन वो पूरी सीरीज का हिस्सा थे. वहीं जॉश हेजलवुड तो तीसरे टेस्ट के दौरान ही सीरीज से बाहर हो गए थे. ये दोनों ही खिलाड़ी उसके बाद से ही अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं. ऐसे में अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को रिप्लेसमेंट का ऐलान करना होगा.
कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने 2023 का वर्ल्ड कप जीता था, जिसमें उनके अलावा हेजलवुड ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इन दोनों की गैरहाजिरी में अब गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा पूरी तरह से बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर आ जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ 12 फरवरी तक का वक्त है, जब वो बिना आईसीसी की इजाजत के ही अपने स्क्वॉड में ये बदलाव कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी बदलाव के लिए उन्हें आईसीसी से पूछना पड़ेगा.
स्क्वॉड से बाहर हुए 4 खिलाड़ी
दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की परेशानी इसलिए भी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि इन दोनों के अलावा दो खिलाड़ी पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. वो भी पीठ की इस चोट से उबर नहीं पाए थे और पिछले महीने ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. वहीं स्क्वॉड में चुने गए दूसरे ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने गुरुवार 6 फरवरी को ही अचानक ODI क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया था. ऐसे में वो भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
इस तरह ऑस्ट्रेलिया को कुल 4 खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान करना है. बात सिर्फ रिप्लेसमेंट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि टीम को एक नए कप्तान का भी ऐलान करना होगा. उसके पास स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल जैसे विकल्प हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के साथ उसके ग्रुप में इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका भी हैं. वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड से खेलना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और दिखाओ पुलिसकर्मी हैं तो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता का धौंस, एसपी ने…- भारत संपर्क| किरणमई नायक पर लग रहे आरोपों पर सफाई देते हुए कांग्रेस ने…- भारत संपर्क| देवनांद ने कांग्रेस की कौन सी बात नहीं मानी, जो दूरदर्शन से बैन हो गई थीं उनकी… – भारत संपर्क| 8000 रुपये में बिक रहा ये पत्थर, लोग खरीदने के लिए हो रहे पागल, जानिए क्यों?| Hotel Room में होते हैं हिडन कैमरा, स्मार्टफोन की ये ट्रिक मिनटों में करेगी… – भारत संपर्क