और दिखाओ पुलिसकर्मी हैं तो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता का धौंस, एसपी ने…- भारत संपर्क

0
और दिखाओ पुलिसकर्मी हैं तो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता का धौंस, एसपी ने…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। गौरतलब है कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस द्वारा जिले में लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कि लोग यातायात नियमों के पालन के महत्व को समझें, जिससे कि आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
➡️ इसके साथ ही जशपुर पुलिस यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्त चालानी कार्यवाही भी कर रही है, जिससे कि लोग यातायात नियमों के पालन हेतु सजग रहें।
➡️इसी तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा- निर्देश पर जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है व नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है, जशपुर पुलिस द्वारा 01जनवरी 2025 से वर्तमान दिनांक तक शराब पीकर वाहन चलाने के 90 प्रकरण में न्यायालय पेश कर 5 लाख रु से अधिक का जुर्माना भरवाया गया है, बिना हेलमेट वाहन चलाने के 220 प्रकरण, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के 135 प्रकरण, ओवर स्पीड वाहन चलाने के 18 प्रकरण तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के 1495 प्रकरण, इस प्रकार कुल 1961 प्रकरणों में 11 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।
साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले पांच पुलिस कर्मियों पर भी चालानी कार्यवाही की गई है।
➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा ओवर स्पीड व मोडिफाइड सायलेंशर से वाहन चलाते पाए जाने पर , तत्काल उसकी फोटो खींचे व गाड़ी का नंबर नोट कर मुझे भेजे, यदि व्यक्ति को पहचानते हो तो पुलिस को बताए , पुलिस द्वारा उसे घर से बुलाकर उस पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस वालों को पूर्व में भी हिदायत दी गई थी, आज दिनांक तक पांच पुलिस वालों पर कार्यवाही की गई है, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आचार्य विद्यासागर जी के शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण धर्म, संस्कृति और राष्ट्र को समर्पित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 21 साल से बंद कैदी ने लिखी ‘खास’ किताब, जेलर बोले- कोई पढ़ ले तो क्राइम छोड… – भारत संपर्क| गया में जदयू नेता की हत्या… जमीनी विवाद में रिश्तेदारों ने गोलियों से…| ‘मुझे इस मैच में नहीं खिला रहे थे…’ श्रेयस अय्यर ने खोली टीम इंडिया की पो… – भारत संपर्क| डीएनए जांच से होगी सच्चाई की पुष्टि… — भारत संपर्क