डीएनए जांच से होगी सच्चाई की पुष्टि… — भारत संपर्क

0
डीएनए जांच से होगी सच्चाई की पुष्टि… — भारत संपर्क

दुर्ग, 3 फरवरी: दुर्ग जिला चिकित्सालय के मातृ-शिशु अस्पताल में नवजात शिशुओं की अदला-बदली का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना तब उजागर हुई जब शबाना नाम की महिला, जिसने सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए बच्चे को जन्म दिया था, अस्पताल से घर लौटने के बाद नवजात के कलाई पर लगे नेम बैंड पर किसी और मां का नाम लिखा पाया। इस पर संदेह होने पर परिवार ने तुरंत जिला अस्पताल प्रशासन को सूचित किया, जिससे पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।

जांच में सामने आई बड़ी लापरवाही : अस्पताल प्रशासन ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए दूसरे नवजात की मां साधना को बुलाया, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की अदला-बदली की संभावना से इनकार कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की, जिसमें सहायक कलेक्टर, अस्पताल की नोडल डॉक्टर और स्वास्थ्य अधिकारी को शामिल किया गया।

प्रारंभिक जांच में अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में कार्यरत तकनीशियन की लापरवाही उजागर हुई, जिससे दोनों नवजातों की अदला-बदली की आशंका मजबूत हुई। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया, जिससे सच्चाई स्पष्ट हो सके और बच्चों को उनके वास्तविक माता-पिता को सौंपा जा सके।

डीएनए जांच के बाद होगी कार्रवाई : कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि अस्पताल में नवजात शिशुओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए टेस्ट सबसे विश्वसनीय माध्यम है। डीएनए रिपोर्ट के आधार पर सही माता-पिता की पहचान की जाएगी और उसके बाद दोषी अस्पताल कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

अस्पतालों में सुरक्षा उपायों पर उठे सवाल : इस घटना ने सरकारी अस्पतालों में नवजात शिशुओं की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। ऐसी लापरवाही न सिर्फ परिवारों के लिए भावनात्मक आघात का कारण बनती है, बल्कि अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नवजातों की पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया को और अधिक कड़ा और पारदर्शी बनाया जाना चाहिए।

अब सभी की निगाहें डीएनए रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट होगा कि नवजातों की अदला-बदली हुई या नहीं, और यदि हुई तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई होगी।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

34 ODI में ऐसा प्रदर्शन… दम है तो श्रेयस अय्यर को अब बाहर करके दिखाए टीम … – भारत संपर्क| रैगिंग नियमों पर UGC सख्त, देशभर में 18 मेडिकल कॉलेजों को भेजा नोटिस| आचार्य विद्यासागर जी के शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण धर्म, संस्कृति और राष्ट्र को समर्पित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 21 साल से बंद कैदी ने लिखी ‘खास’ किताब, जेलर बोले- कोई पढ़ ले तो क्राइम छोड… – भारत संपर्क| गया में जदयू नेता की हत्या… जमीनी विवाद में रिश्तेदारों ने गोलियों से…