शादी के दो महीने बाद ही टूट चुकी थी ये टीवी एक्ट्रेस, कहा- ये आसान नहीं है – भारत संपर्क
Surbhi Chandna 06 02 2024 1280 720Image Credit source: सोशल मीडिया
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ‘इश्कबाज’, ‘नागिन’ जैसे सुपरहिट टीवी शो में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे देख ऐसे लग रहा था कि सुरभि बहुत दुखी हैं. इस फोटो में सुरभि की आंखों के आंसू साफ नजर आ रहे थे. उनकी ये फोटो देख कई लोग सुरभि के पति को दोष देने लगे. लेकिन लोगों की रिएक्शन देख, सुरभि ने तुरंत एक बड़ी पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर ये शेयर किया कि इस फोटो में उनके साथ उनके पति करण शर्मा भी हैं और उन्होंने ही ये तस्वीर खींची है.
इस पोस्ट की कैप्शन में ही सुरभि चंदना लिखती हैं कि सभी को ये चेतावनी है कि आप इस फोटो को देखकर मेरे पति को किसी भी प्रकार का दोष मत दो. क्योंकि वो मुझे रुला नहीं रहे हैं, बल्कि वो कोशिश कर रहे हैं कि मेरे चेहरे पर मुस्कान हो और उन्होंने ही ते तस्वीर खींची है. ये फोटो मेरी शादी के दो महीने बाद की यानी 21 मई 2024 की है.
ये भी पढ़ें
शादी को लेकर की बात
सुरभि का कहना है कि लोग अक्सर लोग इंस्टाग्राम पर अच्छे वक्त की बात करते हैं, लेकिन अपने मुश्किल दिनों के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता. सोशल मीडिया पर हर इंसान ये दिखाने की कोशिश करता है कि सब कुछ अच्छा चल रहा है. लेकिन वो सब फेक होता है. जल्द ही हमारी शादी को 1 साल पूरा होगा और इसलिए कुछ यादें मैं आपके साथ शेयर करने जा रही हूं. शादी आसान नहीं है. शादी के बाद मैं अपने पेरेंट्स को और खासकर मेरे पापा को बहुत मिस कर रही थीं. शादी के बारे में सभी ने बात की थी. लेकिन ये शादी जो जिम्मेदारियां लेकर आती है, उसके बारे में किसी ने हमें बताया नहीं था.
14 साल डेट करने के बाद की शादी
सुरभि का दावा है कि शादी का पहला साल सभी के लिए बहुत मुश्किल होता है. वो अब भी नहीं जानती कि उनके पेरेंट्स ने अपनी शादी को आसान बनाया. लेकिन 14 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद वो आज भी एक दूसरे को जान रहे हैं, एडजस्ट करते हुए, जिंदगी का हर पल एंजॉय करना सीख रहे हैं. सुरभि की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने चैन की सांस ली है .