गुलाब सा चेहरा तेरा… रोज डे पर अपने पार्टनर के भेजें ये खूबसूरत संदेश
फरवरी के महीने में 7 से लेकर 14 तक वैलेंटाइन वीक चलता है. इस दौरान, लोग अपने प्यार का इज़हार करते हैं और अपने पार्टनर के साथ खास पल बिताने की कोशिश करते हैं. हर दिन का अपना महत्व होता है, और वे इस सप्ताह को प्यार की यादों से सजाने के लिए जश्न मनाते हैं.
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी रोज डे से होती है. इस दिन लोग अपने प्यार को गुलाब देकर उसे स्पेशल फील कराते हैं. इस दिन आप अपने पार्टनर के रोज के साथ ये शायरी संदेश भेजकर प्यार का इजहार कर सकते हैं.
रोज डे का है खास मौका आज, तेरे बिना सब कुछ है वीरान सा,तू रहे साथ तो हर दिन है खास, तेरी यादें हैं मेरी खुशियों का राज. हैप्पी रोज डे!
ये रोज डे का दिन है खास, तेरी मुस्कान है सबसे प्यारी, हर दिन तुम्हारे साथ जीना है, तू हो मेरी जिंदगी में सबसे खास. हैप्पी रोज डे!
रोज डे का तो एक बहाना है, प्यार को बयां करने का ज़रिया है, तेरे बिना यह दिल नहीं लगता, तू है मेरी जिंदगी का सच्चा खजाना है. हैप्पी रोज डे!