जलने वाले जलते रहे…संदीप सिकंद ने कसा विवियन डीसेना पर तंज, बिना नाम लिए कह दी… – भारत संपर्क
![जलने वाले जलते रहे…संदीप सिकंद ने कसा विवियन डीसेना पर तंज, बिना नाम लिए कह दी… – भारत संपर्क जलने वाले जलते रहे…संदीप सिकंद ने कसा विवियन डीसेना पर तंज, बिना नाम लिए कह दी… – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/sandeep-sikand-1024x576.jpg?v=1738923812)
![जलने वाले जलते रहे...संदीप सिकंद ने कसा विवियन डीसेना पर तंज, बिना नाम लिए कह दी ऐसी बात जलने वाले जलते रहे...संदीप सिकंद ने कसा विवियन डीसेना पर तंज, बिना नाम लिए कह दी ऐसी बात](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/sandeep-sikand.jpg?w=1280)
संदीप सिकंद का पोस्ट
बिग बॉस 18 कई हफ्ते पहले खत्म हो चुका है, लेकिन शो के अंदर शुरू हुईं कुछ दुश्मनी घर के बाहर भी लगातार जारी है. बिग बॉस के घर में चुम दरांग को सपोर्ट करने पहुंचे फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने अपने एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल तेज कर दी है. भले ही संदीप सिकंद शो में चुम के लिए आए थे, लेकिन उनका सपोर्ट करणवीर मेहरा के लिए भी साफ-साफ नजर आ रहा था. अब प्रोड्यूसर ने बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. लेकिन उनके कैप्शन को लोग शो के रनरअप विवियन डीसेना से जोड़कर देख रहे हैं.
शेयर की गई तस्वीर में करणवीर मेहरा अपने दोस्त संदीप को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच का बॉन्ड इस तस्वीर में साफ-साफ देखा जा सकता है. हालांकि इस तस्वीर के साथ शेयर किए गए कैप्शन ने सभी का ध्यान सभी अपनी ओर खींच लिया है. संदीप सिकंद ने कैप्शन में लिखा, “जिसको दिल जीतना है जाके जीते दिल, जलने वाले जलते रहे ट्रॉफी तो घर आ ही गई. अगली बार बिग बॉस ट्रॉफी नहीं, बल्कि दिल देंगे! चलो… एक और मार दिया, शुरू करो भोकना फेक फैन ग्रुप. करणवीर मेहरा मुझे तुम पर गर्व है.
ये भी पढ़ें
पोस्ट ने अपनी ओर खींचा सभी का ध्यान
पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए, करण ने कमेंट किया, “लव यू सैंडी.” चुम दरंग और शिल्पा शूरोडकर ने भी संदीप के इस पोस्ट पर कमेंट किया है. शिल्पा शिरोडकर ने कमेंट करते हुए लिखा, हां बिल्कुल सही कहा संदीप सिकंद ट्रॉफी घर आ ही गई. वहीं चुम दरांग ने लिखा, मेरा दिल और मेरा दिल.
संदीप सिकंद ने यूं तो अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसे विवियन डीसेना से जोड़ रहे हैं. दरअसल बिग बॉस 18 हारने के बाद से विवियन ने करण से अपनी दोस्ती खत्म कर ली है. विवियन की वाइफ ने शो के बाद एक पार्टी भी होस्ट की थी, जिसमें उन्होंने करणवीर, शिल्पा और चुम को इनवाइट नहीं किया था. लोगों का तो ये भी कहना है कि विवियन की वाइफ भी नहीं चाहती हैं कि विवियन और करण के बीच अब दोस्ती रहे.