भारत ने 9 साल पहले जिसे किया बैन, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में उसी पर ल… – भारत संपर्क

0
भारत ने 9 साल पहले जिसे किया बैन, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में उसी पर ल… – भारत संपर्क

आईसीसी ने रिलीज किया चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल सॉन्ग. (Photo: Getty)
पाकिस्तान और यूएई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब गिनती के दिन रह गए हैं. 19 फरवरी से शुरू होने वाला ये टूर्नामेंट जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, फैंस के मन में एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. सबसे ज्यादा उत्सुकता भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर देखी जा रही है. इस बीच आईसीसी ने उनकी उत्सुकता को बढ़ाने के लिए शुक्रवार 7 फरवरी को इस टूर्नामेंट के ऑफिशियल सॉन्ग को रिलीज कर दिया है. लेकिन क्या आपको पता है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी हुए ‘जीतो बाजी खेल की’ गाने को किसने गाया है? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए किसे हायर किया? तो इसका जवाब है, आतिफ असलम, जिन्हें भारत ने 9 साल से बैन कर रखा है.
PCB ने क्यों भारत में बैन सिंगर से गवाया गाना?
आतिफ असलम पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं. वो पहले बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं और कई फिल्मों में हिट गाने दे चुके हैं. इसलिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में उनके फैंस मौजूद हैं. शायद यही कारण है कि पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग के लिए उन पर पैसा बरसाया. हालांकि, उन्हें कितने पैसे दिए गए हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. इस गाने को पाकिस्तान के ही अब्दुल्ला सिद्दीकी ने प्रोड्यूस किया है. वहीं अदनान धूल और असफंदयार असद ने इस गाने के लीरिक्स को लिखा है. गाने के म्यूजिक वीडियो में पाकिस्तान के लोकल कल्चर को दिखाने की कोशिश की गई है.

The wait is over! 🎉
Sing along to the official song of the #ChampionsTrophy, Jeeto Baazi Khel Ke, featuring the master of melody @itsaadee 🎶🏆 pic.twitter.com/KzwwylN8ki
— ICC (@ICC) February 7, 2025

क्यों भारत में बैन हैं आतिफ असलम?
दरअसल, आतिफ असलम ही नहीं बल्कि उनके जैसे कई पाकिस्तानी सिंगर्स और एक्टर्स को भारत सरकार ने साल 2016 में काम करने से बैन कर दिया था. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह थी जम्मू-कश्मीर के उरी में हुआ आतंकी हमला. इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले में पाकिस्तान के हाथ होने का भी शक जताया गया था.
इस वजह से भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ हर तरह का रिश्ता खत्म करने का फैसला किया था और पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. बता दें भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान का भी दौरा नहीं करते हैं. इस टूर्नामेंट भी इसे लेकर बवाल मचा था. बाद में टीम इंडिया के मैच यूएई में रखे गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CT 2025: पाकिस्तानी टीम में सेलेक्शन को लेकर विवाद, कप्तान रिजवान और PCB ची… – भारत संपर्क| भाजपा प्रत्याशी अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने सीपत में…- भारत संपर्क| तिफरा में आयोजित विजय संकल्प सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव…- भारत संपर्क| मतदान के लिए मतदाताओं को दिया जाएगा चुनावी न्यौता, कलेक्टर…- भारत संपर्क| CBSE 12th Exam 2025: 12वीं बायोलॉजी वायवा में पाना चाहते हैं अच्छे नंबर, जानें…