CT 2025: पाकिस्तानी टीम में सेलेक्शन को लेकर विवाद, कप्तान रिजवान और PCB ची… – भारत संपर्क

0
CT 2025: पाकिस्तानी टीम में सेलेक्शन को लेकर विवाद, कप्तान रिजवान और PCB ची… – भारत संपर्क

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान टीम में सेलेक्शन को लेकर फिर विवाद हो रहा है.Image Credit source: PCB
बस कुछ ही दिनों में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो जाएगी लेकिन उससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद होता हुआ दिख रहा है. विवाद भी कोई ऐसे-वैसे लोगों के बीच नहीं, सीधे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच. 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट से करीब 12 दिन पहले टीम सेलेक्शन को लेकर नकवी और रिजवान के बयानों ने हर किसी को हैरान कर दिया है. टूर्नामेंट से ठीक एक तरफ नकवी ने टीम में बदलाव के संकेत दिए हैं तो वहीं रिजवान ने ऐसी किसी संभावना से इनकार कर दिया है. अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतने करीब आकर पीसीबी बॉस और टीम के कप्तान के बयानों में इस अंतर ने विवाद को हवा दे दी है.
सेलेक्शन पर पहले से उठ रहे सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने कुछ ही दिनों पहले 15 सदस्यों वाले अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था. इसमें कुछ खिलाड़ियों के सेलेक्शन ने चौंका दिया था. टीम में 2-3 ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया, जो पिछले डेढ़-दो साल से टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब सीधे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी वापसी हो गई. वहीं टीम में फखर जमान के अलावा किसी अन्य स्पेशलिस्ट ओपनर की गैरहाजिरी और सिर्फ एक मेन स्पिनर की मौजूदगी ने भी सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या सेलेक्टर्स डेडलाइन से पहले टीम में कुछ बदलाव करेंगे या नहीं?
अलग-अलग बात कर रहे PCB चीफ और कप्तान
इस मामले में शुक्रवार 7 फरवरी को बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी ने कहा कि स्क्वॉड में बदलाव भी किया जा सकता है. नकवी ने मीडिया से बात करते बताया कि बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी स्क्वॉड का रिव्यू कर रही है. उन्होंने कहा कि सेलेक्शन कमेटी को ये अधिकार है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बदलाव करे या न करे. अब इस जवाब से तो यही समझ आता है कि सेलेक्शन कमेटी में स्क्वॉड में बदलाव को लेकर चर्चाएं चल रही हैं.
मगर इसके बाद टीम के कप्तान रिजवान ने जो कहा उसने हर किसी को कंफ्यूज कर दिया. रिजवान ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्क्वाड में बदलाव की जरूरत नहीं है. पाकिस्तानी कप्तान ने साफ कह दिया कि स्क्वॉड में किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बेस्ट टीम चुनी गई है. रिजवान ने कहा कि बदलाव को लेकर किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई है. अब टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम के कप्तान और बोर्ड के बॉस के अलग-अलग बयानों ने विवाद को जन्म दे दिया है और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क