12 करोड़ बजट, कमाई सिर्फ- 70 हजार, जब हिमेश रेशमिया ने डुबोए मेकर्स के पैसे – भारत संपर्क

0
12 करोड़ बजट, कमाई सिर्फ- 70 हजार, जब हिमेश रेशमिया ने डुबोए मेकर्स के पैसे – भारत संपर्क
12 करोड़ बजट, कमाई सिर्फ- 70 हजार, जब हिमेश रेशमिया ने डुबोए मेकर्स के पैसे

हिमेश रेशमिया की फ्लॉप फिल्म

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया नई फिल्म लेकर आए हैं. नाम- बैडएस रविकुमार. ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. कीथ गोम्स ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. हिमेश की इस फिल्म का जादू लोगों के ऊपर चल नहीं पा रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आ रहे रिएक्शन के अनुसार ये फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है.

हिमेश के साथ कीर्ति कुल्हारी, जॉनी लीवर और प्रभु देवा भी इस फिल्म में नजर आए हैं. अब उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है ये तो आने वाले समय में ही मालूम पड़ेगा. इस बीच चलिए हिमेश की एक ऐसी फिल्म के बारे में जानते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. फिल्म एक लाख रुपये का कलेक्शन भी नहीं कर पाई थीं

पूजा भट्ट ने डायरेक्ट की थी फिल्म

यहां जिस फिल्म की बात हो रही है उसका नाम है ‘कजरा रे’. ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी. पूजा भट्ट ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था और महेश भट्ट ने कहानी लिखी थी. अमृता सिंह, गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे भी इस फिल्म में नजर आए थे. लेकिन ये सितारे अपना कमाल नहीं दिखा पाए थे.

ये भी पढ़ें

हिमेश रेशमिया की फिल्म की कमाई

बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो इस फिल्म का बजट 12 करोड़ रुपये था. फिल्म ने सिर्फ 70 हजार रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिल्म को डिजास्टर का टैग मिला था. हिमेश रेशमिया का सिंगिंग करियर शानदार रहा है, लेकिन वो एक्टिंग में अपना कमाल नहीं दिखा पाए. ‘बैडएस रविकुमार’ से पहले वो 8 फिल्मों में नजर आए हैं. 8 में से उनकी 7 फिल्में फ्लॉप रही थीं.

हिमेश की पहली फिल्म ‘आपका सुरूर’ थी, जो साल 2007 में आई थी. ये फिल्म सेमी हिट हुई थी. उसके बाद ‘कर्ज’, ‘रेडियो’, ‘दमा दम’, ‘द एक्सपोज’, ‘तेरा सुरूर’ और ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ फ्लॉप रही. फ्लॉप फिल्मों में ही एक नाम ‘कजरा रे’ का भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जेन जेड के प्रदर्शन से SC निराश, नेपाल के मुख्य न्यायाधीश बोले- इसकी वजह से अहम… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…| एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और … – भारत संपर्क न्यूज़ …| शांति नगर में मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध, कॉलोनीवासी लामबंद- भारत संपर्क| ट्रेवल्स कंपनी की आड़ में पुलिस विभाग में गाड़ियां लगाने का…- भारत संपर्क