7 विकेट लेने के बाद इस बॉलर ने बल्ले से भी काटा गदर, 10वें नंबर पर आकर खेली… – भारत संपर्क

0
7 विकेट लेने के बाद इस बॉलर ने बल्ले से भी काटा गदर, 10वें नंबर पर आकर खेली… – भारत संपर्क

ब्लेसिंग मुजरबानी ने पहले 7 विकेट लिए और फिर बल्ले से भी कमाल दिखाया.Image Credit source: Getty Images
एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज चल रही है, उधर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज मैच खेला जा रहा है, जबकि पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड की एक वनडे सीरीज भी शुरू होने जा रही है. हर कोई इस वक्त इनकी चर्चा में लगा हुआ है. मगर इन दिग्गज टीमों से अलग और हर किसी की चर्चाओं से दूर दो टीमों के बीच एक बेहतरीन टेस्ट मैच चल रहा है, जहां एक खिलाड़ी ने ऐसा गदर मचाया हुआ है कि वो अकेला अपनी टीम की ताकत बना हुआ है. ये मुकाबला हो रहा है बुलावायो में जहां मेजबान जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच ये टेस्ट मैच हो रहा है. इस मुकाबले में सिर्फ 2 दिन का खेल हुआ है लेकिन जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने गेंद और बल्ले से आयरलैंड पर जोरदार हमला बोला है.
7 विकेट लेकर आयरलैंड को दहलाया
गुरुवार 6 फरवरी से जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच ये एकमात्र टेस्ट मैच शुरू हुआ था और शुक्रवार 7 फरवरी को इसका दूसरा दिन था. इन दो दिनों के खेल में दोनों टीमों की एक-एक पारी खत्म भी हो गई, जबकि आयरलैंड की दूसरी पारी भी शुरू हो गई. दो दिन के खेल के बाद मेहमान टीम ने 76 रन की बढ़त भी हासिल कर ली. अभी तक इस मुकाबले में दोनों टीमों से कुछ खिलाड़ियों ने खास मुकाम हासिल किए हैं लेकिन सबसे हैरतअंगेज प्रदर्शन रहा है लंबे कद के मुजरबानी का, जिन्होंने पहले दिन अपनी बॉलिंग से आयरलैंड के बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया और फिर दूसरे दिन अपनी बैटिंग से जिम्बाब्वे को मुश्किल हालात से बाहर निकाला.
मैच के पहले दिन आयरलैंड की टीम पहली पारी में 260 रन ही बना सकी और इसकी वजह बने ब्लेसिंग मुजरबानी. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आते ही आयरलैंड के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए शुरुआती 5 में से 4 विकेट हासिल कर लिए थे. मुजरबानी ने इस पारी में जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 18 ओवर में 58 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. ये उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है, जबकि दूसरी बार ही एक पारी में 5 विकेट उन्होंने लिए हैं. बॉलिंग में तो मुजरबानी से इसकी उम्मीद और जरूरत टीम को थी ही और ये उनका काम भी था, मगर जो काम उन्होंने अपनी बैटिंग से किया, उसकी उम्मीद किसी को नहीं रही होगी.
10वें नंबर पर आकर सबसे बड़ा स्कोर बनाया
जिम्बाब्वे ने दमदार शुरुआत की थी लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सके और 143 रन तक 3 विकेट गंवाने वाली टीम ने 200 रन तक ही 9 विकेट गंवा दिए थे. टीम मुश्किल में थी और ऐसे वक्त में 10वें नंबर पर आए मुजरबानी ने विस्फोटक पारी खेली. इस गेंदबाज ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 6 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 47 रन कूट दिए और ट्रेवर ग्वांडू के साथ 67 रन की साझेदारी कर टीम को 7 रन की बढ़ दिलाई. मुजरबानी अपने अर्धशतक से तो चूक गए लेकिन टीम को बढ़त दिलाने के साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया. दिन का खेल खत्म होने तक आयरलैंड ने दूसरी पारी में सिर्फ 1 विकेट खोकर 83 रन बना लिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूर्या के सामने मुंबई की टीम का हुआ बुरा हाल, बड़े मैच में घटी ये अनहोनी – भारत संपर्क| How to Apply for NEET UG 2025: नीट यूजी एग्जाम डेट घोषित, जानें आवेदन तिथि,…| Milkipur By-Election Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर उपचुनाव में किसके सिर बंधे… – भारत संपर्क| लाठी मारने के मिलेंगे पैसे, पटना और मुजफ्फरपुर के बाद वैशाली में सामने आई…| सभी विभागों में ई-आफिस का पूर्ण क्रियान्वयन 31 मार्च 2025 तक करें सुनिश्चित – मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …