लाठी मारने के मिलेंगे पैसे, पटना और मुजफ्फरपुर के बाद वैशाली में सामने आई…

0
लाठी मारने के मिलेंगे पैसे, पटना और मुजफ्फरपुर के बाद वैशाली में सामने आई…
लाठी मारने के मिलेंगे पैसे, पटना और मुजफ्फरपुर के बाद वैशाली में सामने आई पुलिस की बर्बरता

युवक के शरीर पर बने पुलिस की लाठी के निशान

बिहार के पटना में छात्रों पर लाठी चार्ज और मुजफ्फरपुर में कस्टोडियल डेथ का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर वैशाली पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आ गया है. यहां पुलिस ने एक युवक की बुरी तरह से पिटाई की है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामला वैशाली के कटहरा थाना क्षेत्र का है. पीड़ित युवक की पहचान मूल रूप से सुमेरगंज के रहने वाले बलिराम कुमार के रूप में हुई है.

वह यहां सुमेरगंज में परिवार के साथ रहते हैं और अपनी बेटी को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने आए थे. आरोप है कि सरस्वती पूजा को लेकर मेले में एक दुकानदार से उनका विवाद हो गया था. इसके बाद दुकानदार ने मुखिया को फोन कर दिया और फिर मुखिया के कहने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बलिराम कुमार को हिरासत में ले लिया. इस दौरान थाने में युवक की बेरहमी से पिटाई की. मामला गरमाने पर वैशाली के DSP मुख्यालय अबू जफ़र इमाम ने सफाई दी है.

पांच फरवरी की घटना

कहा कि कटहरा थाना क्षेत्र में 05 फरवरी को शराब पीकर झगड़ा करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बलिराम से पूछताछ करनी चाही तो वह धौंस जमाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान पुलिस ने अनुशासित करने के लिए बल प्रयोग किया था. हालांकि, इस मामले की जांच कराई जा रही है. इस मामले में मुखिया के संलिप्ता के सवाल पर उन्होंने कहा की जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी.

लाठी मारने पर मिलेगा पैसा

उधर, गंभीर रूप से घायल बलिराम कुमार को सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पीड़ित बलिराम कुमार के मुताबिक पुलिस ने उसे थाने में ले जाकर पिटाई की. इसकी वजह से उसके पूरे शरीर मे काले और लाल रंग के निशान पड़ गए हैं. पीड़ित के मुताबिक उसने पुलिस वालों से खूब गुहार भी की, लेकिन पुलिस वाले कहते रहे कि जितना लाठी मारेंगे उतना पैसा मुखिया से मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क