सूर्या के सामने मुंबई की टीम का हुआ बुरा हाल, बड़े मैच में घटी ये अनहोनी – भारत संपर्क
सूर्या के सामने मुंबई का बुरा हाल. (फोटो- Pti)
भारतीय घरेलू क्रिकेट में फिलहाल रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. ग्रुप स्टेज के बाद अब क्वार्टर फाइनल मैचों की शुरुआत हो गई है. क्वार्टर फाइनल में मुंबई की टीम का सामना हरियाणा से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही है. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन टीम की शुरुआत काफी खराब रही और कुछ ही ओवर में मुंबई के बड़े-बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
सूर्या के सामने मुंबई का बुरा हाल
मुंबई ने इस बड़े मुकाबले को देखते हुए भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल करने का फैसला किया था. लेकिन वह भी इस मुकाबले की पहली पारी में पूरी तरह फ्लॉप रहे. मुबंई ने इस पारी में अपना पहला विकेट मैच की पहली ही गेंद पर गंवा दिया. आयुष म्हात्रे खाता खोल बिना पवेलियन लौट गए. इसके बाद दूसरे ओपनर आकाश आनंद भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टीक सके, वह 21 गेंदों पर 10 रन बनाकर अपने विकेट गंवा बैठे.
इसके बाद सिद्धेश लाड के रूप में मुंबई की टीम को चौथा झटका लगा. सिद्धेश लाड भी 15 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन ही बना पाए. फिर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन सूर्या भी कुछ खास नहीं कर सके. वह गेंद ही खेल सके और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 2 चौके देखने को मिले. यानी मुंबई की टीम ने बड़े मुकाबले में अपने शुरुआती 4 विकेट 25 रन पर ही गंवा दिए.
खबर अपडेट हो रही है…