Badass Ravi Kumar: हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ के वो 5 सीन, जिसे देखने के… – भारत संपर्क
![Badass Ravi Kumar: हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ के वो 5 सीन, जिसे देखने के… – भारत संपर्क Badass Ravi Kumar: हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ के वो 5 सीन, जिसे देखने के… – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/himesh_reshammiya_08_02_2025_1280_720-1024x576.jpg?v=1738995903)
![Badass Ravi Kumar: हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रवि कुमार' के वो 5 सीन, जिसे देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा Badass Ravi Kumar: हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रवि कुमार' के वो 5 सीन, जिसे देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/himesh_reshammiya_08_02_2025_1280_720.jpg?w=1280)
हिमेश रेशमियाImage Credit source: सोशल मीडिया
हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. बुरी तरह से ट्रोल होने के बावजूद भी हिमेश रेशमिया की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन ‘बैडएस रवि कुमार’ में कुछ ऐसे सीन हैं, जो लॉजिक से परे हैं. तो आइए आज बात करेंगे ‘बैडएस रवि कुमार’ के उन 5 सीन के बारे में, जो आपके दिमाग की बत्ती पूरी तरह से गुल कर देंगे.
चोरी करने का सीन देख सिर पर हाथ मार लेंगे ऋतिक
हमने ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन को डायमंड की चोरी करते हुए देखा था. लेकिन रवि कुमार हमें बताते हैं की ऋतिक को इतनी मेहनत करने की जरूरत ही नहीं थी. वो फर्श के रंग के कपड़े पहनकर रेंगते हुए बॉडीगार्ड के बगल से चले जाते हैं और किसी की उनपर नजर भी नहीं जाती. वो योगा पोज का इस्तेमाल करते हुए और दो लेजर बीन के बीच में से कूदकर लेजर के ट्रैप से उस हार की तरफ पहुंच जाते हैं, जो उन्हें चोरी करना है. चोरी करने के बाद ऋतिक तो पाइप लाइन में दबे पानी के प्रेशर की वजह से ऊपर उड़ गए थे, लेकिन रवि कुमार को उड़ने के लिए लॉजिक की जरूरत नहीं है. वो तो एक रस्सी से ऊपर निकल जाते हैं और कोई कुछ नहीं कर पाता. मतलब धूम 4 के लिए अगर कोई चोरी करनी हो, तो उन्हें सीधे बैडएस रवि कुमार को फिल्म के लिए कास्ट करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
बिना दरवाजे के हेलीकॉप्टर का स्टंट
हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ में एक सीन है, जहां बिना दरवाजे के हेलीकॉप्टर से रवि कुमार एक बिजनेसमैन को बड़ी ही आसानी से लात मारकर हेलीकॉटर से बाहर फेंक देता है. अब बिना दरवाजे के हेलीकॉप्टर तो होते हैं, लेकिन इन हेलीकॉप्टर में बैठते ही बहुत तेज हवा पैसेंजर के चेहरे पर आती है. लेकिन रवि कुमार तो बिना सेफ्टी बेल्ट के इस हेलीकॉप्टर में बैठता है और उसके बालों की सेटिंग बिलकुल भी खराब नहीं होती.
डांस करते हुए फाइट
एक सीन में रवि कुमार को कार्लोस (प्रभु देवा) चैलेंज करता है की वो डांस करेगा और उसी समय रवि कुमार को उसपर गोली मारनी है और यहां उसे गोली चलाने के 3 मौके भी दिए जाएंगे. खुली आंखों से 2 बार रवि कुमार का निशाना चूक जाता है, लेकिन तीसरी बार अपने पीछे खड़े कार्लोस को रवि कुमार बंद आंखों से गोली मार देता है और उस गोली से कार्लोस मर भी जाता है.
बीच क्लाइमेक्स में शुरू हो जाता है डांस
वैसे तो ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ कहने के बावजूद भी अपने वीरू को बचाने के लिए बसंती ने सबके सामने ‘जब तक है जान’ परफॉर्म किया था. लेकिन तब सवाल वीरू की जान का था. हालांकि जब कार्लोस कहता है कि उसे लोगों को मारने से पहले एक ब्रेक लेना है, जहां सारे खूब डांस करेंगे और सब अपनी दुश्मनी भुलाकर डांस करने लगते हैं और ये नाच-गाना खत्म होने का नाम ही नहीं लेता.
रवि कुमार सिगरेट नहीं पीता वो सिगरेट चूसता है
जिस तरह से बच्चे लॉलीपॉप चूसते हैं, ठीक उसी तरह से बैडएस रवि कुमार पूरी फिल्म में सिगरेट चूसते हुए नजर आते हैं. फिल्म की शुरुआत से हम उनके मुंह में सिगरेट देकते हैं, लेकिन फिर वो ये बताते हैं कि अपने बड़े बहाई की याद में वो सिगरेट सिर्फ मुंह में पकड़कर करते हैं, पीते नहीं है.