Vivo V50 से iQOO Neo 10R तक, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार फीचर्स के साथ आ रहे ये नए… – भारत संपर्क
![Vivo V50 से iQOO Neo 10R तक, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार फीचर्स के साथ आ रहे ये नए… – भारत संपर्क Vivo V50 से iQOO Neo 10R तक, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार फीचर्स के साथ आ रहे ये नए… – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Vivo-V50-से-iQOO-Neo-10R-तक-पावरफुल-प्रोसेसर-और-1024x576.jpg?v=1738998961)
![Vivo V50 से iQOO Neo 10R तक, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार फीचर्स के साथ आ रहे ये नए फोन Vivo V50 से iQOO Neo 10R तक, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार फीचर्स के साथ आ रहे ये नए फोन](https://images.bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/iqoo-neo-10r-launch-date-in-india.jpg?w=1280)
Iqoo Neo 10r Processor: इस फोन में कौन सा प्रोसेसर?Image Credit source: आईकू
Upcoming Smartphones in India: पुराने फोन से परेशान हो गए हैं जिस वजह से नया मोबाइल लेने का प्लान कर रहे हैं तो जल्द भारतीय बाजार में आप लोगों के लिए दो नया स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. आईकू ब्रैंड का नया फोन iQOO Neo 10R के अलावा Vivo V50 लॉन्च को तैयार है. आईकू और वीवो दोनों ही कंपनियों ने लॉन्च से पहले ही इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में मिलने वाले खास फीचर्स को कंफर्म कर दिया है.
iQOO Neo 10R Launch Date in India (कंफर्म)
इस आईकू स्मार्टफोन को अगले महीने 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, ये फोन स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3 चिपसेट के साथ उतारा जाएगा. अल्ट्रा गेमिंग मोड के साथ 2000 हर्ट्ज इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलेगा. इस फोन को रेसिंग ब्लू और मूननाइट टाइटेनियम दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जाएगा.
iQOO Neo 10R Price in India (उम्मीद)
इस आईकू फोन की कीमत कितनी होगी, इस बात का पता तो 11 मार्च को ही चलेगा लेकिन एक टिप्स्टर के मुताबिक इस फोन को 30 हजार रुपए से कम कीमत में उतारा जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Vivo V50Launch Date in India (कंफर्म)
वीवो ब्रैंड का ये अपकमिंग फोन 17 फरवरी दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर माइक्रोसाइट बनाई गई है जिससे फोन में मिलने वाले खास फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं.
Vivo V50 Price in India (उम्मीद)
टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, इस वीवो फोन की कीमत 37,999 रुपए से शुरू होगी. याद दिला दें कि वीवो वी40 को 34,999 रुपए में लॉन्च किया गया था. इस फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस फोन में एआई फीचर्स, अल्ट्रा स्लिम क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी, 90 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट, 50 मेगापिक्सल ZEISS प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल ZEISS अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50MP ZEISS सेल्फी कैमरा मिलेगा.