संन्यास लेकर अचानक से पलट गया दिग्गज खिलाड़ी, अब इस टूर्नामेंट से करेगा वापस… – भारत संपर्क
![संन्यास लेकर अचानक से पलट गया दिग्गज खिलाड़ी, अब इस टूर्नामेंट से करेगा वापस… – भारत संपर्क संन्यास लेकर अचानक से पलट गया दिग्गज खिलाड़ी, अब इस टूर्नामेंट से करेगा वापस… – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/saurav-ghosal-comes-out-of-retirement--1024x576.jpg?v=1739012644)
भारत के दिग्गज खिलाड़ी ने वापस लिया संन्यास. (Photo: PTI)
भारत में जिस खेल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है उस खेल का नाम है क्रिकेट. इस खेल को हिन्दुस्तान में धर्म की तरह देखा जाता है और खिलाड़ियों को फैंस खूब प्यार और मान-सम्मान देते हैं. हालांकि, क्रिकेट के अलावा भारत में और भी कई खेलों के जरिए खिलाड़ियों ने अपनी अमिट पहचान बनाई है. ऐसा ही एक खेल है स्क्वैश. स्क्वैश के खेल में सौरव घोषाल की गिनती भारतीय दिग्गजों में होती हैं. 38 साल के सौरव ने साल 2024 में पेशेवर करियर से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. हालांकि अब एक साल के भीतर ही उन्होंने संन्यास से वापसी की घोषणा कर दी है. साथ ही ये जानकारी भी सामने आ चुकी है कि वो किस टूर्नामेंट के जरिए वापसी करने वाले हैं.
सौरव घोषाल ने वापस लिया अपना संन्यास
भारत के दिग्गज स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने अप्रैल 2024 में ही एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पेशेवर स्क्वैश से रिटायरमेंट ले लिया था. उन्होंने पोस्ट में काफी कुछ लिखा था. हालांकि 10 महीने से भी कम समय में उन्होंने अपना इरादा बदल लिया है. फैंस सौरव के संन्यास से वापसी के फैसले से हैरान भी है और खुश भी हैं. जल्द ही घोषाल स्क्वैश कोर्ट में अपने जलवे बिखेरते हुए नजर आएंगे. वो एक टूर्नामेंट से वापसी करेंगे.
‘ऑक्टेन सिडनी क्लासिक’ टूर्नामेंट से वापसी करेंगे सौरव
सौरव ने पेशेवर स्क्वैश में वापसी का ऐलान कर दिया है साथ ही स्क्वैश कोर्ट में उनकी वापसी कब होगी ये जानकारी भी सामने आ चुकी है. सौरव घोषाल जल्द ही ‘ऑक्टेन सिडनी क्लासिक’ टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. ये टूर्नामेंट 19 से 23 फरवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में खेला जाएगा.
सौरव घोषाल की उपलब्धियां
भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर में कई खास और ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है. घोषाल ने हांग्झोउ और इंचियोन एशियाई खेलों की टीम स्पर्धाओं में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने तीन मेडल जीते. इसके अलावा साल 2022 में सौरव ने विश्व युगल चैंपियनशिप में मिश्रित युगल कैटिगरी में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. अप्रैल 2019 में सौरव टॉप-10 रैंक में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. सौरव ने 13 राष्ट्रीय खिताब जीतने का कारनामा भी किया है.