बिहार: हिंदू महिला का जनाजा… मुस्लिम रिवाज से अंतिम संस्कार, हैरान कर…

0
बिहार: हिंदू महिला का जनाजा… मुस्लिम रिवाज से अंतिम संस्कार, हैरान कर…
बिहार: हिंदू महिला का जनाजा... मुस्लिम रिवाज से अंतिम संस्कार, हैरान कर देगी वजह

सांकेतिक तस्वीर

बिहार के रोहतास जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक हिंदू परिवार की महिला को मुस्लिम रीति रिवाज से कब्रिस्तान में दफनाया गया है. लोगों को जानकारी मिलते ही चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. परिजनों ने बताया कि महिला ने अंतिम समय में उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि उनका हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार नहीं किया जाए. बल्कि मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार कब्रिस्तान में दफनाया जाए. जिसके बाद उन्हें कब्रिस्तान में दफनाया गया है.

दरअसल, डेहरी के मणिनगर की रहने वाली संगीता देवी को कब्रिस्तान में दफन किया गया है. परिजनों का कहना है कि संगीता देवी मुस्लिम धर्म से काफी प्रेरित थीं. वहीं घर के सभी लोग हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार पूजा पाठ करते हैं, लेकिन संगीता देवी मुस्लिम धर्म के अनुसार रोजा-इफ्तार तथा नमाज भी पढ़ती थीं. अंतिम समय में उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि उनका हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार नहीं किया जाए. बल्कि मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार कब्रिस्तान में दफनाया जाए. इसके बाद लक्ष्मण राम की पत्नी 58 वर्षीय संगीता देवी का जब निधन हुआ तो लोगों ने उनकी इच्छा का ख्याल रखते हुए पास की मस्जिद के इमाम से बात की. इसके बाद मुस्लिम वर्ग के लोग इसके लिए राजी हो गए.

कब्रिस्तान में दफनाया

संगीता देवी के शव को मस्जिद में ले जाया गया और पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से जनाजे की नमाज अदा की गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संगीता देवी का जनाजा उठाया और पास के कब्रिस्तान ले गए. जहां पूरे मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार संगीता के शव को दफना दिया गया. परिवार के लोगों ने कहा कि 40 साल पहले संगीता की जब शादी हुई थी, तो उसके कोई संतान नहीं थी जिससे वो काफी परेशान थी.

हिंदू महिला रखती थी रोजा

वहीं एक दरगाह के मौलाना ने उसे रोजा इफ्तार रखने के लिए कहा. तब उसके बाद संगीता को तीन संतान हुई. उसी से प्रेरित होकर संगीता मुस्लिम धर्म के अनुसार प्रार्थना करने लगी. प्रत्येक वर्ष रोजा रखने लगी. साथ ही अजमेर शरीफ सहित विभिन्न दरगाहों में जाने लगी थी. वहीं अब हिंदू परिवार की महिला का मुस्लिम धर्म के अनुसार दफनाया गया है, तो मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार चालीसवां होगा. साथ ही परिजन हिंदू धर्म के अनुसार तेरहवी का ब्रह्म भोज भी करेंगे. डिहरी के लक्ष्मण राम की पत्नी संगीता देवी के निधन के बाद उनके शव को कब्रिस्तान में दफनाने का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs PAK Asia Cup: टीम इंडिया ने सरेआम पाकिस्तान को रौंदा, कुलदीप-सूर्या … – भारत संपर्क| अपनी बेटी की नाबालिग सहेली को ही महिला ने उतारा जिस्मफरोशी…- भारत संपर्क| वड़ोदरा से दिल्ली तक…इन 5 शहरों की गरबा-डांडिया नाइट्स होती हैं शानदार| *घायल चीतल ग्रामीण के घर में घुसा, वन विभाग ने बिना इलाज के जंगल में छोड़…- भारत संपर्क| MPPSC Result 2024 Success Story: पहले जेल प्रहरी, फिर कांस्टेबल और ADE, 9 साल की…