बरेली: सुहागरात से पहले हुआ कुछ ऐसा कि दूल्हे की चली गई जान, खबर सुन दुल्हन… – भारत संपर्क
![बरेली: सुहागरात से पहले हुआ कुछ ऐसा कि दूल्हे की चली गई जान, खबर सुन दुल्हन… – भारत संपर्क बरेली: सुहागरात से पहले हुआ कुछ ऐसा कि दूल्हे की चली गई जान, खबर सुन दुल्हन… – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/up-news-1280-720-2025-02-08t204903.261-1024x576.jpg?v=1739030382)
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्हे की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. इस दुर्घटना में एक अन्य युवक की भी जान चली गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है. इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. दुल्हन और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
बरेली जिले के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में रहने वाले रामसहाय का परिवार काफी समय से पंजाब के होशियारपुर में रह रहा था. उनका बेटा सतीश दिल्ली में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था. परिवार ने उसके विवाह की तैयारियां बड़े धूमधाम से की थीं. बृहस्पतिवार को सतीश की शादी बरेली के मीरगंज के गांव संग्रामपुर की एक युवती से हुई. पूरे परिवार और रिश्तेदारों के बीच यह खुशी का अवसर था. शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद देर रात दूल्हा अपनी दुल्हन को घर लेकर आ गया था.
मिठाई लेने गया था दूल्हा
शादी के बाद कुछ रिश्तेदारों को अपने घर लौटना था. इसलिए उनकी विदाई के लिए मिठाई लाने की योजना बनी. मिठाई खरीदने के लिए सतीश अपने फुफेरे भाई सचिन , बहन के देवर विजनेश , दोस्त रोहित और एक अन्य युवक के साथ कार से बाजार गया था. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा.
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास उनकी कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में विजनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सतीश और रोहित की हालत ज्यादा खराब थी. इसलिए उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई. वहीं इलाज के दौरान सतीश ने भी दम तोड़ दिया. शादी के कुछ ही घंटों बाद परिवार को अपने बेटे की मौत की खबर मिली तो पूरे घर में मातम छा गया. जैसे ही यह खबर दुल्हन तक पहुंची वह बेहोश हो गई. पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई. शादी की खुशियों की जगह मातम ने ले ली.
मौत के बाद शोक में डूबा परिवार
सतीश के माता-पिता, बहन और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि जिस बेटे की शादी इतनी धूमधाम से हुई थी. वह अब इस दुनिया में नहीं रहा. हादसे के बाद से दुल्हन भी बेसुध है. पूरे गांव में इस घटना की चर्चा हो रही है और हर कोई इस दुखद हादसे से स्तब्ध है. वहीं गांव में शोक की लहर है. सतीश की मौत के बाद उसके घर, गांव और रिश्तेदारों में मातम पसरा हुआ है. शादी की खुशियों के बीच ऐसा हादसा किसी ने नहीं सोचा था. लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए आ रहे हैं, लेकिन इस असहनीय दुख को कम कर पाना मुश्किल है.