दूसरे मर्द से पत्नी का था अफेयर, हुआ शक तो पति ने लगाया जासूस, डिटेक्टिव से ऐसे बच…

0
दूसरे मर्द से पत्नी का था अफेयर, हुआ शक तो पति ने लगाया जासूस, डिटेक्टिव से ऐसे बच…
दूसरे मर्द से पत्नी का था अफेयर, हुआ शक तो पति ने लगाया जासूस, डिटेक्टिव से ऐसे बच निकली महिला

दूसरे मर्द के साथ था पत्नी का अफेयरImage Credit source: Freepik

किसी भी रिश्ते की नीव विश्वास होती है, खासकर अगर रिश्ता पति-पत्नी का हो तो इसमें विश्वास की और भी ज्यादा जरूरत पड़ती है. हालांकि आज के समय में लोग इन बातों को बिल्कुल नहीं समझते हैं और वो शादी होने के बावजूद अपना अफेयर जारी रखते हैं. इसमें कुछ लोग जहां पकड़े जाते हैं तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो अफेयर के साथ सीनाजोरी भी करते हैं. इसी तरह का किस्सा इन दिनों लोगों के सामने आया है. जहां एक महिला अफेयर में रहने के बावजूद अपने पति के साथ सीनाजोरी करती है.

ये कहानी है 41 साल की एमा के बारे में, जिसका शादी के बाद एक दूसरे शख्स के साथ अफेयर चल रहा था. जिसकी भनक उसके पति को लग गई, जिसके बाद वो अपनी बीवी के पीछे लगा और उसकी बेवफाई के सबूत खोजने लगा, पर उसे अपनी पत्नी के खिलाफ कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पाया. महिला जिस लड़के के साथ रिलेशन में थी उसका नाम एलेक्स है. ये शक पति का इसलिए गहराया क्योंकि पत्नी देर रात तक अपने बॉयफ्रेंड के साथ बात करती थी… बेवक्त जिम जाया करती थी. अपनी पत्नी से परेशान होकर शख्स ने एक जासूस को हायर किया, जो उसकी बीवी की सच्चाई उसे बता सके.

जासूस हाथ क्या लगा?

ये कॉन्ट्रैक्ट मिलते ही जासूस ने अपना काम शुरू कर दिया. हालांकि महिला को इस बात की खबर लग गई थी और जासूस से ज्यादा तेज निकली. अपने पति को दिखाकर उसने अपने जीने का तरीका पूरी तरीके से बदल लिया. जिससे पति को जरा सी भी भनक नहीं लगी. जासूस और अपने पति को झांसा देने के लिए उसने ऑफिस में एक नकली प्रोजेक्ट बना लिया, जिसके जरिए वो रात में देर तक जगती थी. जिससे जासूस के हाथ कुछ नहीं लगा और उसने महिला को क्लीन चिट दे दी.

जिसके बाद महिला के पति ने उससे माफी मांगी, जिससे महिला को शर्मिंदगी के साथ खुशी भी हो रही थी. अपने रिश्ते को लेकर एक सीक्रेट पॉडकॉस्ट में कहा कि वो अपने अफेयर को जारी रखेगी, क्योंकि वो एलेक्स के साथ खुश है. उससे मिलने के बाद उसे ऐसा लग रहा है कि वो फिर से दोबारा जिंदा हो गई है. उसके अंदर उत्साह आने लगा. यही कारण है कि मैं अपने इस अफेयर को जारी रखूंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1200 बसें, हर 10 मिनट पर एक चलेगी… महाकुंभ से वापसी के लिए UP रोडवेज का म… – भारत संपर्क| अजब बिहार की गजब बैंक! शख्स की 7 साल पहले हुई मौत, भेजा दिया 1.46 लाख का…| राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन 12 से 26 फरवरी तक – भारत संपर्क न्यूज़ …| थ्रिलर और क्राइम फिल्मों को देखकर मेंटल हेल्थ पर होता है बुरा असर? एक्सपर्ट से…| तमाम प्रयासों के बावजूद आधे मतदाता वोट डालने ही नहीं पहुंचे,…- भारत संपर्क