खत्म हो गए थे पैसे, घर चलाने के लिए तोड़ना पड़ा पिगी बैंक… वो इंफ्लूएंसर जो अब… – भारत संपर्क
![खत्म हो गए थे पैसे, घर चलाने के लिए तोड़ना पड़ा पिगी बैंक… वो इंफ्लूएंसर जो अब… – भारत संपर्क खत्म हो गए थे पैसे, घर चलाने के लिए तोड़ना पड़ा पिगी बैंक… वो इंफ्लूएंसर जो अब… – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/social-media-influencer-prajakta-koli-talks-about-break-piggy-bank-for-family-financial-crisis-1024x576.jpg?v=1739104112)
![खत्म हो गए थे पैसे, घर चलाने के लिए तोड़ना पड़ा पिगी बैंक... वो इंफ्लूएंसर जो अब यूट्यूब से लेकर OTT तक बना चुकी है पहचान खत्म हो गए थे पैसे, घर चलाने के लिए तोड़ना पड़ा पिगी बैंक... वो इंफ्लूएंसर जो अब यूट्यूब से लेकर OTT तक बना चुकी है पहचान](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/social-media-influencer-prajakta-koli-talks-about-break-piggy-bank-for-family-financial-crisis.jpg?w=1280)
प्राजक्ता कोली
यूट्यूबर प्राजक्ता कोली अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़ा नाम बन चुकी हैं. उन्होंने बतौर RJ अपने करियर की शुरुआत की थी. इस के बाद उन्होंने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया, जिसका नाम मोस्टली सेन है. इस पर उन्होंने फनी कंटेंट डालना शुरू कर दिया, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. हाल ही में प्रजक्ता नेटफ्लिक्स के शो ‘मिसमैच 3’ में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ ‘जुग-जुग जियो’ में भी काम किया है.
प्राजक्ता अक्सर ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने पुराने समय को याद करते हुए अपने खराब वक्त को याद किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने एक मार्केटिंग कंपनी में 11 लाख रुपए लगाए थे, जो कि सारे डूब गए थे. इसके बाद से उनके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.
फोड़ना पड़ा था गुल्लक
प्राजक्ता ने हाल ही में युवा के यूट्यूब चैनल पर नजर आई. उन्होंने इस दौरान बताया कि पिता के पैसे डूबने की वजह से वो एक वक्त ऐसा आया था, जब उनके पेरेंट्स ने उनका गुल्लक फोड़ दिया था. इस बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने कहा कि जब मैं 12 साल की थी, तो उस वक्त जब स्कूल से घर लौटी तो माता-पिता ने उनको अपने पास बुलाया. एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त मुझे ऐसा लगा कि मैं बड़ी हो चुकी हूं.
ये भी पढ़ें
परेशानी में थे पेरेंट्स
एक्ट्रेस ने बताया उनके पेरेंट्स ने उनसे कहा, आबू, हम इस महीने थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं, इसलिए हमें आपका गुल्लक तोड़ना होगा. इस पर एक्ट्रेस ने हामी भर दी, जिसके बाद उसके पेरेंट्स ने उन्हें नया गुल्लक दिलाने की भी बात कही थी. उस वक्त सब कुछ सही करने के लिए प्राजक्ता के पिता ने टैक्सी चलाई थी.उनके पिता ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैं बहुत गर्व के साथ कह सकता हूं कि प्राजक्ता की वजह से हमारे घर के महीने का खर्च चल पाया.