देने चले थे एपल को टक्कर, खुद के कर्मचारियों ने ही कर दी तालाबंदी – भारत संपर्क
![देने चले थे एपल को टक्कर, खुद के कर्मचारियों ने ही कर दी तालाबंदी – भारत संपर्क देने चले थे एपल को टक्कर, खुद के कर्मचारियों ने ही कर दी तालाबंदी – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/देने-चले-थे-एपल-को-टक्कर-खुद-के-कर्मचारियों-ने-1024x576.jpg?v=1739119272)
![देने चले थे एपल को टक्कर, खुद के कर्मचारियों ने ही कर दी तालाबंदी देने चले थे एपल को टक्कर, खुद के कर्मचारियों ने ही कर दी तालाबंदी](https://images.bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/samsung-5.jpg?w=1280)
Samsung के कर्मचारियों की हड़तालImage Credit source:
दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग के कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल तेज करने की स्कीम बना रहे हैं. चेन्नई में सैमसंग इंडिया के कर्मचारी 2024 में सैलरी में बदलाव और कई तरीके की मांगों को लेकर के प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन करीब 30 दिनों की हड़ताल के बाद उनकी मांग को मानने का आश्वासन देकर सरकार ने हड़ताल समाप्त करा दी थी. उसके बाद भी कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हुई और वह अब हड़ताल को फिर से तेज करने की योजना बना रहे हैं.
सैमसंग इंडिया के कर्मचारियों का प्रदर्शन
सैमसंग इंडिया वर्कर्स यूनियन के कर्मचारी 5 फरवरी से अपने तीन सहकर्मियों को बहाल करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं, जिन्हें प्रबंधन ने निलंबित कर दिया था. सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सैमसंग कर्मचारियों द्वारा कार्यस्थल पर औद्योगिक शांति को बाधित करने वाली किसी भी गैरकानूनी कार्रवाई का समर्थन नहीं करता है. श्रीपेरंबदूर जिले में फैक्ट्री से करीब 2 किलोमीटर दूर सुंगुवरचत्रम में शनिवार शाम को सीआईटीयू के पदाधिकारियों ने अपने सचिव ई मुथु कुमार और समर्थकों के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और मांग की कि सीआईटीयू के पदाधिकारी निलंबित कर्मचारियों को बहाल किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनका निलंबन तुरंत वापस नहीं लिया गया तो वे विरोध प्रदर्शन को और तेज करेंगे. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कुमार ने कहा कि सैमसंग इंडिया के कर्मचारी 5 फरवरी से कारखाने के अंदर धरना दे रहे हैं, जबकि सीआईटीयू अपने समर्थकों के साथ हड़ताली कर्मचारियों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए प्रदर्शन कर रहा है.
5 फरवरी से ही शुरू किया धरना
पुलिस कर्मियों के साथ खड़े होकर निगरानी कर रहे हड़ताल की अगुवाई वाले सीआईटीयू के लगभग 50 समर्थकों ने पार्टी के झंडे थामे सैमसंग इंडिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, क्योंकि विरोध प्रदर्शन के दौरान समस्या का समाधान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. कुमार ने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी और उन्होंने तमिलनाडु भर में अन्य कर्मचारी संघों से समर्थन मांगकर इसे और तेज करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि वे 5 फरवरी से कारखाने में बिना भोजन या पानी के धरना दे रहे हैं हम निलंबित कर्मचारियों की बहाली की मांग कर रहे हैं पिछले चार दिनों से चल रही यह हड़ताल जारी रहेगी. जब तक उनकी मांगे मान नहीं ली जाती हैं.