3 सालों में दे दी 17 हिट फिल्में… वो एक्टर जिसकी कार के टायर से निकली धूल को… – भारत संपर्क

0
3 सालों में दे दी 17 हिट फिल्में… वो एक्टर जिसकी कार के टायर से निकली धूल को… – भारत संपर्क
3 सालों में दे दी 17 हिट फिल्में... वो एक्टर जिसकी कार के टायर से निकली धूल को माथे से लगाती थी महिलाएं

राजेश खन्ना

बॉलीवुड में कई सारे दिग्गज कलाकार रह चुके हैं, हालांकि 70 से 90 के बीच के सितारों का स्टारडम काफी ज्यादा था. इनमें से ही एक ऐसे एक्टर भी थे, जिन्हें लोग इतना ज्यादा मानते और पसंद करते थे कि उनके लिए कुछ भी करते थे. महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने रियलिटी शो में बात करने के दौरान इस बात का खुलासा करे हुए बताया था कि एक ऐसे एक्टर थे जिनकी गाड़ियों के टायर को महिलाएं अपने माथे पर लगाती थीं.

हम जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि राजेश खन्ना हैं. एक्टर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं, इतना ही नहीं एक वक्त पर तो उन्होंने 3 साल में 17 हिट फिल्में दी थी. राजेश खन्ना का स्टारडम और फैन फॉलोइंग दोनों ही काफी कमाल के थे. राजेश खन्ना अपने अंकल के सला ह पर एक्टिंग इंडस्ट्री में आए थे, जहां पर उन्होंने अपना जतिन खन्ना से बदलकर राजेश खन्ना रख दिया था. साल 1966 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. दुख की बात ये है साल 2012 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

बनाई गई थी डॉक्यूमेंट्री

राजेश खन्ना पर साल 1974 में डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई थी, जिसका टाइटल बॉम्बे सुपरस्टार था. वो 70 से 80 के दशक में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन चुके थे. साल 1966 में राजेश खन्ना ने फिल्म ‘आखिरी खत’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो कि अगले ही साल इंडिया की ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री कर ली थी. अमिताभ बच्चन ने अपने रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में राजेश खन्ना के बारे में बात करते हुए उनके स्टारडम की बात की थी.

ये भी पढ़ें

हुई स्टारडम की बात

अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म जंजीर के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये फिल्म मेरे करियर में एक बहुत जरूरी मोड़ की तरह थी. हालांकि, पहले इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना को चुना गया था, लेकिन सलीम-जावेद ने फिल्म के लीड रोल के लिए अमिताभ बच्चन को लेने को कहा. ये फिल्म सुपरहिट हुई और यहीं से महानायक को लोगों के बीच पहचान मिल गई. अमिताभ बच्चन ने कहा कि राजेश खन्ना उस वक्त के सुपरस्टार थे.

उन्होंने कहा कि क्या औरा थी उनका, क्या फैन फॉलोइंग थी, उनका होना भर ही इतने कमाल का होता था कि जब वे आते थे, तो महिलाएं उनकी कार के टायर से मिट्टी लेती थीं और इसे आशीर्वाद के तौर पर अपने माथे पर लगाती थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क