‘जो घूस मांगेगा, उसे पकड़कर जूते से पीटूंगा’… ये क्या बोल गए बिहार के MLC…

0
‘जो घूस मांगेगा, उसे पकड़कर जूते से पीटूंगा’… ये क्या बोल गए बिहार के MLC…
'जो घूस मांगेगा, उसे पकड़कर जूते से पीटूंगा'... ये क्या बोल गए बिहार के MLC बंशीधर ब्रजवासी?

कार्यक्रम में शामिल हुए MLC बंशीधर ब्रजवासी

समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षक नेता और तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य बने बंशीधर ब्रजवासी को सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित किया गया. जहां बंशीधर ब्रजवासी ने एक आक्रामक और भड़काऊ बयान दिया.

कार्यक्रम के दौरान बंशीधर ब्रजवासी ने घूसखोरी और भ्रष्टाचार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘जो भी अधिकारी या कर्मचारी घूस मांगते हैं, उन्हें जूते से पीटा जाएगा.’ उनका यह बयान पूरी सभा में गूंज गया और वहां उपस्थित लोगों ने जोरदार समर्थन दिया. ब्रजवासी ने आगे कहा कि वह शिक्षक समुदाय की आवाज को दबने नहीं देंगे और शिक्षा व्यवस्था में फैली कमीशनखोरी और घूसखोरी के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे.

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी घूस मांगता है तो उसका ऑडियो और वीडियो बनाएं और वह खुद आकर उसे पकड़ लेंगे और उसकी पिटाई जूते से करेंगे.’ उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के हर हिस्से में घूसखोरी एक गंभीर समस्या बन चुकी है और इस पर लगाम लगाने के लिए पूरे समाज को एकजुट होना पड़ेगा.

ब्रजवासी ने पूर्णिया में शिक्षिका के साथ हुई घटनाओं का हवाला देते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने उनका नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि ‘जहां इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, वहां के सत्ता के सिंहासन पर बैठा व्यक्ति धृतराष्ट्र जैसा है.’ उनके इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी मांग की कि पूरे देश में एक समान शिक्षा व्यवस्था हो और सभी शिक्षकों को एक समान वेतनमान मिलना चाहिए. ‘एक देश, एक शिक्षक, एक वेतनमान’ का उनका यह प्रस्ताव शिक्षकों के लिए एक बड़ा कदम हो सकता है. ब्रजवासी ने बिहार के सभी शिक्षकों से अपील की कि वे 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट हों और सरकार के खिलाफ अपनी ताकत दिखाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परीक्षा पे चर्चा : युवाओं और अभिभावकों को संबल देने वाली पहल – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| चैंपियंस ट्रॉफी में छाए भारत-पाकिस्तान के ये 2 खिलाड़ी, दिग्गजों को पछाड़कर ज… – भारत संपर्क| YouTube ने हटाया रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो, कब रिमूव किया जाता है प्लेटफॉर्म… – भारत संपर्क| बिकने वाली है ये IPL टीम, 41000 करोड़ की इस कंपनी ने बनाया मन, खरीद सकती है… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पोलैंड की विदेशी मामलों की समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …