महाकुंभ मेले के लिए चलाई जाएगी 13000 ट्रेन, दक्षिण पूर्व…- भारत संपर्क

0
महाकुंभ मेले के लिए चलाई जाएगी 13000 ट्रेन, दक्षिण पूर्व…- भारत संपर्क

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज आने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाए । उनकी यात्रा सुगम और सुखद रहे । महाकुंभ के दौरान रेलवे के दौरान 3000 स्पेशल गाडियाँ सहित 13000 से अधिक रेल गाडियाँ चलायी जाएंगी । इसी कड़ी में दक्षिण रेलवे से चलाने वाली पाँच महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, बालाघाट एवं नैनपुर होकर परिचालन किया जा रहा है । महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एवं होकर 97 (SECR से 35 फेरे) फेरे के लिए स्पेशल ट्रेने चलाने की योजना बना गयी है । जिसमे से अब तक 59 फेरे चल चुकी है । इन स्पेशल ट्रेनों से कुम्भ मेला के लिए रेल यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म सीट की सुविधा अधिकाधिक मिल सकेगी । ********


Post Views: 15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर ने अधिकारियों और ठेकेदारों को दी चेतावनी विकास कार्यों में…- भारत संपर्क| Viral: स्कैमर करने जा रहा था स्कैम, बंदे ने बातों-बातों में पलट दिया पूरा गेम| Film On Dementia: याददाश्त ने छोड़ा साथ पर साथी ने थामा हाथ… सैयारा ही नहीं ये… – भारत संपर्क| लियोनल मेसी के बॉडीगार्ड को मिली इस गुस्ताखी की सजा, झेलना पड़ेगा बैन – भारत संपर्क| इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका… – भारत संपर्क