चैंपियंस ट्रॉफी में छाए भारत-पाकिस्तान के ये 2 खिलाड़ी, दिग्गजों को पछाड़कर ज… – भारत संपर्क

0
चैंपियंस ट्रॉफी में छाए भारत-पाकिस्तान के ये 2 खिलाड़ी, दिग्गजों को पछाड़कर ज… – भारत संपर्क

चैंपियंस ट्रॉफी में छाए भारत-पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी (फोटो-Gareth Copley/Getty Images)
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आठ साल बाद नौवीं बार हो रहा है. आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में आयोजित हुई थी तब इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान ने जीता था. पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी साल 1998 में हुई थी. अब नौवीं चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है. इससे ठीक पहले हम आपको अब तक के हर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों से मिलवाने जा रहे हैं. जिसमें भारत-पाक के भी एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं.
जडेजा-फखर ने जीता ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड
साल 2017 में पाकिस्तान ने जब चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत को हराकर अपने नाम किया था तो पाक की जीत के हीरो थे फखर जमान. फखर ने भारत के खिलाफ फाइनल में 106 गेंदों में 114 रनों की पारी खेलते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीता था. जबकि साल 2013 में खेले गए भारत-इंग्लैंड फाइनल में भारत ने बाजी मारी थी और ये अवॉर्ड मिला था रवींद्र जडेजा को. जडेजा ने 25 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलने के अलावा 4 ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट भी लिए थे.
शेन वॉटसन ने लगातार दो बार किया ये कारनामा
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी लगातार दो बार साल 2006 और 2009 में जीती. दोनों ही बार शेन वॉटसन ने फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीता था. 2009 में ऑस्ट्रेलया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल हुआ था. इसमें वॉटसन ने 129 गेंदों में 105 रन बनाए थे. 2006 में फाइनल मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच हुआ. इसमें शेन वॉटसन ने 88 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाते हुए 11 रन देकर दो विकेट भी लिए थे.
इन खिलाड़ियों ने भी किया कमाल
2004 में फाइनल वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच हुआ. वेस्ट इंडीज ने खिताब जीता और ये अवॉर्ड आया वेस्ट इंडीज के इयान ब्रैडशॉ के पास. उन्होंने 2 विकेट लेने के अलावा नाबाद 31 रन भी बनाए थे. 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो सका और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2000 में फाइनल में भारत को हराया था. क्रिष केर्न्स को नाबाद शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था. जबकि 1998 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले फाइनल में इस अवॉर्ड पर जैक्स कैलिस ने कब्जा किया था. साउथ अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को हराया. कैलिस ने 5 विकेट लेते हुए 37 रन भी बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1200 बसें, हर 10 मिनट पर एक चलेगी… महाकुंभ से वापसी के लिए UP रोडवेज का म… – भारत संपर्क| अजब बिहार की गजब बैंक! शख्स की 7 साल पहले हुई मौत, भेजा दिया 1.46 लाख का…| राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन 12 से 26 फरवरी तक – भारत संपर्क न्यूज़ …| थ्रिलर और क्राइम फिल्मों को देखकर मेंटल हेल्थ पर होता है बुरा असर? एक्सपर्ट से…| तमाम प्रयासों के बावजूद आधे मतदाता वोट डालने ही नहीं पहुंचे,…- भारत संपर्क