दुनिया में AI का किंग बनेगा भारत, PM मोदी के इस प्लान से अमेरिका-चीन सब हैरान – भारत संपर्क

0
दुनिया में AI का किंग बनेगा भारत, PM मोदी के इस प्लान से अमेरिका-चीन सब हैरान – भारत संपर्क
दुनिया में AI का किंग बनेगा भारत, PM मोदी के इस प्लान से अमेरिका-चीन सब हैरान

AI पर पीएम मोदी का है बड़ा गेम प्लानImage Credit source: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस की यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की है. इसी के साथ पीएम मोदी के दौरे की सबसे खास बात उनका वहां एआई समिट में शिरकत करना है. एआई भविष्य की तकनीक है, जो आने वाले दिनों में पूरी दुनिया पर राज करेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी की सरकार ने भी भारत के लिए एक बड़ा एआई प्लान बनाया है, जो अमेरिका और चीन तक को हैरान कर देगा.

एआई समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जहां इस बात पर जोर दिया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के लिए एक पूरा सिस्टम बनाने की जरूरत है. साथ ही इसके स्टैंडर्ड भी तय किए जाने चाहिए. इसके लिए वैश्विक प्रयास करने होंगे, ताकि शेयर्ड वैल्यूज को बनाए रखा जा सके. वहीं ये इससे जुड़े खतरों से निपटने के लिए भी जरूरी है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई समिट की सह-अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि एआई आज राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को बदल रहा है. इसलिए इससे जुड़े रिस्क को दूर करने और इसे लेकर भरोसे का निर्माण करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें

नौकरी जाने की संभावना को नकारा

पीएम मोदी ने अपने वक्तव्य में एआई से जुड़ी एक और चिंता पर बात की. उन्होंने एआई की वजह से लोगों की नौकरियां जाने के सवाल को लेकर कहा कि इतिहास गवाह है, किसी भी नई टेक्नोलॉजी की वजह काम खत्म नहीं होता, बस उसका नेचर बदल जाता है. नए तरह के जॉब का क्रिएशन होता है. हमें एआई से चलने वाली भविष्य की दुनिया के लिए अपने लोगों को स्किल्ड बनाने और उस पर निवेश करने की जरूरत है.

भारत का ये प्लान करेगा अमेरिका-चीन को हैरान

भारत पूरी दुनिया में हर साल सबसे ज्यादा इंजीनियर्स तैयार करने वाले टॉप देशों में शुमार है. ऐसे में एआई को लेकर भारत सरकार ने भी गजब का प्लान बनाया है. ये ना सिर्फ भारत को एआई की दुनिया का किंग बनाएगा, बल्कि ये चीन और अमेरिका से भी आगे जाकर भारत को इस सेक्टर में अगवा बनने का मौका देगा.

भारत को एआई सेक्टर में आगे रखने के लिए IndiaAI Mission बनाया गया है. इसका बजट करीब 10,000 करोड़ रुपए है, जिसमें से बजट 2025 में सरकार ने 2000 करोड़ रुपए आवंटित भी कर दिए हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की आईटी इंडस्ट्री अभी पूरी दुनिया के लिए एआई विकसित कर रही हैं. सबसे बड़ी बात उनके देश की करीब 60 प्रतिशत आईटी कंपनियों के पास एआई डेवलपमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट हैं. ये सिंगापुर, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों की कतार में भारत को खड़ा करता है.

गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक एआई के दम पर 2030 तक भारत की इकोनॉमी को 30 लाख करोड़ रुपए से अधिक का फायदा पहुंचेगा. वहीं अगले 2 साल में एआई डेवलपमेंट की वजह से भारत में 1.2 लाख नौकरियां जेनरेट होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रेयस अय्यर ने ठोके 175 रन, रोहित शर्मा-गौतम गंभीर को किया ‘खामोश’, अहमदाब… – भारत संपर्क| वरुण धवन को समय रैना के शो में भेजना चाहते थे रणवीर इलाहाबादिया, एक्टर ने ऐसे… – भारत संपर्क| JioFiber से AirFiber में हो रहे स्विच? तो हो जाएगा 1000 रुपए का नुकसान, समझें… – भारत संपर्क| क्या शिलाजीत भगवान शिव से जुड़ा है? जानिए इसके बारे में मिथक और सच्चाई| पढ़ाई को लेकर ऐसा जज्बा! फटा बैग लेकर स्कूल जाते दिखे बच्चे, इमोशनल कर देने वाला…