पढ़ाई को लेकर ऐसा जज्बा! फटा बैग लेकर स्कूल जाते दिखे बच्चे, इमोशनल कर देने वाला…

0
पढ़ाई को लेकर ऐसा जज्बा! फटा बैग लेकर स्कूल जाते दिखे बच्चे, इमोशनल कर देने वाला…
पढ़ाई को लेकर ऐसा जज्बा! फटा बैग लेकर स्कूल जाते दिखे बच्चे, इमोशनल कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल

इमोशनल कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल Image Credit source: Twitter

कहा जाता है कि अगर आपके भीतर उत्साह और जुनून हो तो आपके रास्ते में कितनी भी मुश्किल क्यों ना आए राह आसान हो जाती है. ये बात सिर्फ बड़ो पर नहीं बल्कि बच्चों पर भी लागू होती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर इन दिनों इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जहां गांव के बच्चों ने इस कहावत को सच साबित कर दिया है. इंस्टा पर शेयर किया गया ये वीडियो फिलहाल लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

बड़े बुजुर्पग कह गए है कि पढ़ाई-लिखाई वो हथियार है, जिसके सारे हम दुनिया की बड़ी से बड़ी जंग का सामना कर सकते हैं. यही कारण है कि जो बच्चे इस बात को समझ समझ जाते हैं वो अपनी गरीबी की रेखा को लांघ जाते हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां बच्चों के पास ढंग के बैग तक नहीं है लेकिन बावजूद इसके वो अपनी मेहनत में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं और अपने फटे बैग के साथ स्कूल जा रहे हैं, ताकि पढ़-लिखकर वो भी एकदिन कामयाब हो जाए.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे अपने स्कूल बैंग लेकर जा रहे हैं और इन बैगों की कंडीशन ऐसी नहीं है कि वो किताब और कॉपियों के भार को सहन कर पाए. अपनी मजबूरी को छिपाने के लिए
कुछ बच्चों ने टांगने वाले पट्टे को सिल रखे हैं, लेकिन इनकी हालत इनकी बच्चों की मजबूरी को बयां कर रही हैं. हालांकि बच्चों के भीतर इतना जुनून और उत्साह है कि वो इसमें ही अपनी किताब-कॉपी लेकर स्कूल जाते दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टा पर virat.praveen__ पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि इनकी ये हालत देखकर मुझे आंसू आ रहे हैं, लेकिन उत्साह देखकर काफी ज्यादा खुशी हो रही है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि बच्चों का उत्साह ऐसा है कि मैं इनकी हालत बदलना चाहता हूं कृपया मुझे इनकी लोकेशन भेज दीजिए.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ पढ़ेगा इंडिया तभी आगे बढ़ेगा इंडिया…इन बच्चों की हर संभव मदद करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खून से लथपथ हालत में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस,…- भारत संपर्क| भीतर घात करने वाले तीन और कांग्रेसी हुए 6 साल के लिए पार्टी…- भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर ने ठोके 175 रन, रोहित शर्मा-गौतम गंभीर को किया ‘खामोश’, अहमदाब… – भारत संपर्क| वरुण धवन को समय रैना के शो में भेजना चाहते थे रणवीर इलाहाबादिया, एक्टर ने ऐसे… – भारत संपर्क| JioFiber से AirFiber में हो रहे स्विच? तो हो जाएगा 1000 रुपए का नुकसान, समझें… – भारत संपर्क