वरुण धवन को समय रैना के शो में भेजना चाहते थे रणवीर इलाहाबादिया, एक्टर ने ऐसे… – भारत संपर्क

0
वरुण धवन को समय रैना के शो में भेजना चाहते थे रणवीर इलाहाबादिया, एक्टर ने ऐसे… – भारत संपर्क
वरुण धवन को समय रैना के शो में भेजना चाहते थे रणवीर इलाहाबादिया, एक्टर ने ऐसे टाल दी थी बात

रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और वरुण धवन Image Credit source: सोशल मीडिया

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना से जुड़े विवादों के बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो रणवीर इलाहाबादिया के उस पॉडकास्ट का है, जिसमें वरुण धवन बतौर मेहमान शामिल हुए थे. अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन के दौरान वरुण ने ये पॉडकास्ट किया था और इस पॉडकास्ट में रणवीर, वरुण को ये समझाते हुए नजर आ रहे थे कि उन्हें समय के पॉडकास्ट में शामिल होना चाहिए. हालांकि वरुण ने ये बात बड़ी चालाकी से टाल दी थी. अब इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जब रणवीर की तरफ से वरुण के सामने समय के शो में शामिल होने का सुझाव रखा गया तब वरुण धवन ने कहा कि मैं तो जा सकता हूं और इस शो में जाने के लिए लोग मुझे बायकॉट कर सकते हैं. अब मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे उस शो में शामिल होने की वजह से उस शो पर निगेटिव असर पड़ सकता है. क्योंकि जब आप ऐसे शो में हाजिरी लगाते हैं, उस तरह की कॉमेडी करते हैं, तब ये बात बहुत सारे लोगों की नजरों में आ जाती है.

ये भी पढ़ें

वरुण धवन ने टाल दी थी बात

आगे वरुण धवन बोले कि मुझे इस तरह के शो में शामिल होने से डर नहीं लगता, मैं तो बड़े आराम से ये शो कर सकता हूं. लेकिन मुझे लगता है कि फिलहाल इस शो को करने का ये सही वक्त नहीं है. अब मैं एक टीम का हिस्सा हूं और जिस टीम को मैं रीप्रेजेंट कर रहा हूं, उनके लिए मैं ऐसी कोई हरकत नहीं करना चाहता, जिससे उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाए. मैं उस शो में तब जाऊंगा, जब मेरे सिर पर किसी चीज की जिम्मेदारी न हो. अगर मेरी वजह से कोई और फंसता है, तो वो सही नहीं रहेगा.

इस वीडियो को देखने के बाद वरुण धवन के फैंस कह रहे हैं कि वरुण ने रणवीर को टालकर बहुत ही सही फैसला लिया है और भविष्य में भी उन्हें समय के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से दूरियां बना लेनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भीतर घात करने वाले तीन और कांग्रेसी हुए 6 साल के लिए पार्टी…- भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर ने ठोके 175 रन, रोहित शर्मा-गौतम गंभीर को किया ‘खामोश’, अहमदाब… – भारत संपर्क| वरुण धवन को समय रैना के शो में भेजना चाहते थे रणवीर इलाहाबादिया, एक्टर ने ऐसे… – भारत संपर्क| JioFiber से AirFiber में हो रहे स्विच? तो हो जाएगा 1000 रुपए का नुकसान, समझें… – भारत संपर्क| क्या शिलाजीत भगवान शिव से जुड़ा है? जानिए इसके बारे में मिथक और सच्चाई