भीतर घात करने वाले तीन और कांग्रेसी हुए 6 साल के लिए पार्टी…- भारत संपर्क

0
भीतर घात करने वाले तीन और कांग्रेसी हुए 6 साल के लिए पार्टी…- भारत संपर्क

पार्टी से बगावत करने वाले और विरोध में काम करने वालों को बाहर का दरवाजा दिखाया जा रहा है ।शहर ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय पांडेय को आज वार्ड 21 गुरु घासीदास नगर से कांग्रेस प्रत्याशी सीमा घृतेश का शिकायत पत्र प्राप्त हुआ ,
पत्र में सीमा घृतेश ने वार्ड 21 गुरु घासीदास नगर में कल 11 फरवरी को मतदान के दौरान प्रांकित यादव,जुबेर अहमद और खालिद अंजुम को अन्य प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने,कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध कर के मतदान के दौरान कांग्रेस के प्रतिकूल वातावरण निर्मित करने ,एवं विपक्ष के प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने, जिससे चुनाव में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है ,जैसे गम्भीर आरोप लगाते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है।
इस पत्र के आधार पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने उन के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए,तत्काल प्रांकित यादव, जुबेर अहमद एवं खालिद अंजुम को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं खुलाघात करने के आरोप में 6 वर्षो के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्काषित किया ।


Post Views: 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका… – भारत संपर्क| सड़कों पर धान रोपाई करने वाले कांग्रेसियों पर विधायक सुशांत…- भारत संपर्क| बिना इंटरनेट ऐसे भेजें लोकेशन, मुसीबत में ये ट्रिक आएगी आपके काम – भारत संपर्क| AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में MBBS छात्रों का बुरा हाल, इंटरनल एग्जाम में…| किसी मरीज या अस्पताल को नहीं हुआ गुणवत्ताहीन कैल्शियम…- भारत संपर्क