कड़ी सुरक्षा के बीच थाना चौकी में रखे जाएंगे बोर्ड के…- भारत संपर्क
कड़ी सुरक्षा के बीच थाना चौकी में रखे जाएंगे बोर्ड के प्रश्नपत्र, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी की अधिसूचना
कोरबा। हाई और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर इस बार कक्षा पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों के रखरखाव और उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य होगा। बताया जा रहा है कि नजदीकी पुलिस थानों में उत्तरपुस्तिकाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। इसके लिए मूल्यांकन केंद्र संकुल विद्यालयों को बनाया जाएगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने अधिसूचना जारी की है। कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की केंद्रीयकृत वार्षिक परीक्षा 17 और 18 मार्च से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा के प्रश्न पत्रों की पेटी पुलिस थानों में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। जिसे परीक्षा के दिन केंद्राध्यक्षों को वितरण किया जाएगा। परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए केंद्र बनाए जाएंगे। केंद्र के लिए संकुल विद्यालयों को बनाया जाएगा। लेकिन मूल्यांकन केंद्रों की संख्या जिला शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित की जाएगी। हालांकि परीक्षा केंद्र विद्यालयों को ही बनाया गया है। विभाग को केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति, संकुल केंद्र का निर्धारण सहित अन्य जरूरी तैयारियां जल्द ही करने को कहा गया है। इसके बाद 15 फरवरी से संकुल समन्वयकों, प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों को ब्लू प्रिंट का प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ होगा। संचनालय की ओर से शिक्षकों को प्रश्न पत्रों का सैंपल अभ्यास कराने के लिए कहा गया है। ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो। संचालनालय की ओर से बताया गया है कि कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की केंद्रीयकृत वार्षिक परीक्षा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पांचवीं एवं 12वीं के विद्यार्थी भी निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही परीक्षा में शामिल होंगे। हालांकि इग्नाइट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए जिला शिक्षा विभाग को अलग से प्रश्न पत्र सेट करने के लिए कहा गया है। दरअसल इन विद्यालयों में सीबीएसई पाठयक्रम संचालित हो रहे हैं।संचालनालय ने बताया कि कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की केंद्रीयकृत वार्षिक परीक्षा में जिन विषयों की परीक्षा में किसी कारणवश परीक्षार्थी अनुपस्थित रहते हैं, तो उन्हें पूरक परीक्षा में अवसर दिया जाएगा। परीक्षार्थी पूरक परीक्षा में प्रश्न पत्र हल कर सकेंगे। संचनालय ने पूर्व में कक्षा पांचवी एवं आठवीं का समय-सारणी जारी किया जा चुका है। लेकिन संचनालय ने परीक्षा के निर्धारित समय में बदलाव किया है। बताया गया है कि परीक्षा अब सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगी। इसके पहले परीक्षा सुबह आठ बजे शुरू होने की जानकारी दी गई थी। कक्षा पांचवी की परीक्षा सुबह नौ बजे से सुबह 11 बजे तक चलेगी। कक्षा आठवीं की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी।