Tata का है ये जबरदस्त प्लान, डेवलप करेगी ड्रोन बनाने की देसी टेक्नोलॉजी – भारत संपर्क

0
Tata का है ये जबरदस्त प्लान, डेवलप करेगी ड्रोन बनाने की देसी टेक्नोलॉजी – भारत संपर्क
Tata का है ये जबरदस्त प्लान, डेवलप करेगी ड्रोन बनाने की देसी टेक्नोलॉजी

टाटा ने बनाया है प्लान

टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Elxsi और ड्रोन सेक्टर में काम करने वाली स्टार्टअप कंपनी Garuda Aerospace जल्द ही अब ड्रोन बनाने की देसी टेक्नोलॉजी डेवलप करने जा रही है. इसके लिए दोनों कंपनियों ने एक एमओयू पर साइन भी कर लिए हैं. आखिर क्या खास है दोनों करेंगी दोनों कंपनियां आपस में मिलकर?

एमओयू के मुताबिक टाटा एल्क्सी और गरुड़ एयरोस्पेस स्वदेशी मानव रहित हवाई वाहन (UAV) या ड्रोन के डिजाइन और डेवलपमेंट पर काम करने के लिए एक एक्सीलेंसी सेंटर बनाएंगी. इसकी मदद से डिफेंस, एग्रीकल्चर और स्मार्ट सिटीज में इस्तेमाल होने वाले यूएवी सिस्टम, ड्रोन, सेंसर, एआई-ड्रिवेन एनालिटिक्स जैसे सॉल्युशंस पर काम किया जाएगा.

एरो इंडिया 2025 में हुआ करार

दोनों कंपनियों के बीच ये एमओयू एरो इंडिया शो 2025 में हुआ. एविएशन सेक्टर का ये सबसे बड़ा इवेंट कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में आयोजित होता है. इस एमओयू के हिसाब से दोनों कंपनियां एआई और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी की मदद से ड्रोन की कैपेबिलिटी बढ़ाने पर फोकस करेंगी. इसके अलावा वह ड्रोन चलाने में इस्तेमाल होने वाली एनर्जी की खपत में 20% की कमी और 20% से अधिक की लागत बचाने के टारगेट पर भी काम करेंगी. भारत का फोकस ड्रोन डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर बनने का है. ये दोनों कंपनियां एक डोमेस्टिक सेलर इकोसिस्टम बनाने पर काम करेंगी, ताकि आयात पर निर्भरता को कम किया जा सके.

ये भी पढ़ें

टाटा एलेक्सी के हिस्से आएगा ये काम

इस डील में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी यूएवी डिजाइन, इंजीनियरिंग और टेस्टिंग पर फोकस करेगी. इस काम में टाटा एलेक्सी को अपनी एवियोनिक्स, ड्रोन के मिनिमलाइजेशन, सेफ कम्युनिकेशन, ग्राउंड कंट्रोल सिस्टम और एनर्जी एडॉप्टेशन की एक्सपर्टीज का फायदा मिलेगा. कंपनी DO-254 और DO-178C स्टैंडर्ड समेत एवियोनिक्स सर्टिफिकेशन में अपनी कैपेबिलिटीज का इस्तेमाल करेगी.

वहीं गरुड़ एयरोस्पेस इस डील के तहत डिफेंस सेक्टर में अपने अनुभव को टाटा के साथ शेयर करेगी. वहीं ड्रोन की मैन्यूफैक्चरर के तौर पर (OEM) ऑर्डर हासिल करने से लेकर सेल्स तक के काम को संभालेगी. इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से पेलोड मैनेजमेंट, सामान का डिस्ट्रीब्यूशन, कृषि और इंटेलीजेंस इत्यादि मिशन पर काम करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रजत पाटीदार ने कप्तान बनते ही खुद को विराट से अलग बता दिया, कही ये 5 बड़ी ब… – भारत संपर्क| नाबालिग ने अपनी ही बुआ की हत्या कर उसके लाश को छुपा दिया,…- भारत संपर्क| 65 लाख की डकैती में पड़ोसी निकला मास्टरमाइंड,…- भारत संपर्क| IRCTC Recruitment 2025: आईआरसीटीसी में निकली जाॅब, बिना परीक्षा मिलेगी 30000…| मुकेश अंबानी का ‘दबदबा’, Elon Musk के स्टारलिंक से इतने सस्ते हैं Jio Plans – भारत संपर्क