दिल्ली नहीं, इस मेट्रो का बढ़ा है 50 प्रतिशत किराया… DMRC ने दी राहत भरी खबर

0
दिल्ली नहीं, इस मेट्रो का बढ़ा है 50 प्रतिशत किराया… DMRC ने दी राहत भरी खबर
दिल्ली नहीं, इस मेट्रो का बढ़ा है 50 प्रतिशत किराया... DMRC ने दी राहत भरी खबर

दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)

दिल्ली वासियों की लाइफलाइन है मेट्रो (Delhi Metro). कुछ दिन से सोशल मीडिय पर पोस्ट वायरल हुए कि दिल्ली मेट्रो किराए मं बढ़ोतरी करेगी. इसे लेकर हर कोई टेंशन में था, जो कि रोजाना मेट्रो का सफर करता है. लेकिन इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने लोगों को राहत भरी खबर दी. बताया कि दिल्ली मेट्रो का किराया नहीं बढ़ाया जा रहा. लेकिन बता दें, दूसरे शहर में एक अन्य मेट्रो का किराया जरूर बढ़ा है.

यह शहर है कर्नाटक का बेंगलुरु. बेंगलुरु मेट्रो के किराए में 8 फरवरी को करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. 60 रुपये का टिकट अब 90 रुपये में उपलब्ध होगा. जबकि दिल्ली मेट्रो का किराया इसके सभी रूटों पर पहले की ही तरह है. इसकी पुष्टि खुद डीएमआरसी के मुख्य कार्यकारी निदेश अनुज दयाल ने की है.

ये भी पढ़ें

DMRC ने स्पष्ट किया कि किराए में इजाफे का कोई प्रस्ताव नहीं है और यह महज अफवाह है. दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो के किराए में संशोधन केवल एक स्वतंत्र फेयर फिक्सेशन कमेटी (Fare Fixation Committee) द्वारा किया जा सकता है, जिसे सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है. वर्तमान में किसी भी किराया निर्धारण समिति के गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है..

क्यों वायरल हो रही थी किराया बढ़ने की खबर?

हाल ही में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट सामने आई थीं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि दिल्ली मेट्रो के किराए में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने वाली है. इन पोस्ट्स के चलते कई यात्री भ्रमित हो गए और किराया बढ़ने को लेकर सवाल पूछने लगे. हालांकि, DMRC के स्पष्टीकरण के बाद यह साफ हो गया कि अभी किराए में कोई बदलाव नहीं होने वाला.

कौन तय करता है दिल्ली मेट्रो का किराया ?

दिल्ली मेट्रो का किराया सरकार द्वारा चुनी गई स्वतंत्र फेयर फिक्सेशन कमेटी (Fare Fixation Committee) द्वारा तय किया जाता है. यह कमेटी ही किराए में बदलाव की सिफारिश कर सकती है. DMRC ने कहा कि बिना फेयर फिक्सेशन कमेटी की सिफारिश के किराए में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता. फिलहाल ऐसी कोई कमेटी गठित नहीं की गई है, इसलिए किराए में बढ़ोतरी का सवाल ही नहीं उठता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजिम कुंभ कल्प छत्तीसगढ़ की धार्मिक आस्था और परंपरा का सशक्त प्रतीक: राज्यपाल डेका – भारत संपर्क न्यूज़ …| रजत पाटीदार ने कप्तान बनते ही खुद को विराट से अलग बता दिया, कही ये 5 बड़ी ब… – भारत संपर्क| नाबालिग ने अपनी ही बुआ की हत्या कर उसके लाश को छुपा दिया,…- भारत संपर्क| 65 लाख की डकैती में पड़ोसी निकला मास्टरमाइंड,…- भारत संपर्क| IRCTC Recruitment 2025: आईआरसीटीसी में निकली जाॅब, बिना परीक्षा मिलेगी 30000…