मुकेश अंबानी का ‘दबदबा’, Elon Musk के स्टारलिंक से इतने सस्ते हैं Jio Plans – भारत संपर्क
![मुकेश अंबानी का ‘दबदबा’, Elon Musk के स्टारलिंक से इतने सस्ते हैं Jio Plans – भारत संपर्क मुकेश अंबानी का ‘दबदबा’, Elon Musk के स्टारलिंक से इतने सस्ते हैं Jio Plans – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/मुकेश-अंबानी-का-दबदबा-Elon-Musk-के-स्टारलिंक-से-इतने-1024x576.jpg?v=1739432114)
![मुकेश अंबानी का 'दबदबा', Elon Musk के स्टारलिंक से इतने सस्ते हैं Jio Plans मुकेश अंबानी का 'दबदबा', Elon Musk के स्टारलिंक से इतने सस्ते हैं Jio Plans](https://images.bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/mukesh-ambani-jio-vs-elon-musk-starlink.jpg?w=1280)
Jio vs Starlink: क्या है दोनों में अंतर?Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर
Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक की भारत में एंट्री को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. भारत के पड़ोसी देश भूटान (Starlink Bhutan) में स्टारलिंक सर्विस को लॉन्च कर दिया गया है. अगर स्टारलिंक का भारत में एंट्री का रास्ता साफ होता है तो जल्द भारतीय भी स्टारलिंक सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे.
भारत में पहले से ही मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेक्टर में मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio का बोलबाला है. यहां समझने वाली बात यह है कि जियो प्लान्स आखिर स्टारलिंक प्लान्स से कितने सस्ते है? ध्यान देने वाली बात यह है कि स्टारलिंक सर्विस सैटेलाइट सर्विस है तो वहीं जियो के पास यूजर्स के लिए फाइबर सर्विस उपलब्ध है.
Starlink Plans: कितनी है कीमतें?
- Starlink Residential Lite Plan की कीमत प्रतिमाह 3000 BTN (लगभग 3008 रुपए) है. स्टारलिंक का ये प्लान बजट फ्रेंडली है. इस प्लान में रेजिडेंशियल प्लान जितनी स्पीड मिलती है.
- एलन मस्क के पास पांच अलग-अलग प्लान्स हैं. रेजिडेंशियल प्लान की कीमत भूटान में 4200 BTN प्रतिमाह (लगभग 4211 भारतीय रुपए) है, ये प्लान 25-110 Mbps की डाउनलोड स्पीड और 5-10Mbps की अपलोड स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है.
- Starlink Priority Plan की कीमत प्रतिमाह 5900 BTN (लगभग 5900 रुपए) और 106,000BTN (लगभग 1.06 लाख) है. ये प्लान बिजनेस और सरकारी ऑफिस के लिए है, ये प्लान 50-220Mbps डाउनलोड और 8-25Mbps अपलोड स्पीड के साथ 40GB से 6TB तक डेटा देता है.
- Starlink Roam Plan की प्रतिमाह कीमत 4200 BTN (लगभग 4200 रुपए) से 37000 BTN (लगभग 37000 रुपए) है. 30-100Mbps डाउनलोड और 5-25Mbps की अपलोड स्पीड वाला ये प्लान 50GB से अनलिमिटेड डेटा तक ऑफर करता है.
- Starlink Mobile Priority Plan की कीमत 21000 BTN (लगभग 21,056 रुपए) से 2100000 BTN तक है. 5-220Mbps की डाउनलोड और 10-30Mbps की अपलोड स्पीड वाला ये प्लान मोबाइल यूजर्स को 50 जीबी से अनलिमिटेड डेटा तक ऑफर करता है.
Jio Plans Price
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के पास मोबाइल प्लान्स, जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स और जियो एयरफाइबर प्लान्स हैं. रिलायंस जियो के मोबाइल प्लान्स की कीमत 11 रुपए से 3999 रुपए तक है. वहीं, ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए कंपनी के पास जियो फाइबर और एयर फाइबर की सुविधा है.
ये भी पढ़ें
JioFiber Plans की मंथली कीमत 399 रुपए से 8499 रुपए तक है, ये प्लान्स 30Mbps से 1Gbps की स्पीड के साथ आते हैं. ध्यान दें कि जियो फाइबर प्लान्स में एक समान डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिलती है.
JioAirFiber Plans की मंथली कीमत 599 रुपए से 3999 रुपए तक है, जियो फाइबर की तरह एयरफाइबर प्लान्स भी आप लोगों को 30Mbps से लेकर 1Gbps स्पीड के साथ मिलेंगे. मुकेश अंबानी के पास यूजर्स के लिए मंथली, तीन महीने, 6 महीने और एनुअल प्लान्स भी उपलब्ध हैं.
इंस्टॉलेशन चार्ज
स्टारलिंक की किट स्टैंडर्ड स्टारलिंक किट की कीमत 33000 BTN (लगभग 33 हजार रुपए) प्लस शिपिंग चार्ज लिया जाएगा. फ्लैट हाई परफॉर्मेंस स्टारलिंक किट की कीमत 231000 BTN (लगभग 2.31 लाख) और मिनी स्टारलिंक किट की कीमत 17000 BTN (लगभग 17,000 रुपए) है.
वहीं, दूसरी तरफ मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो फिलहाल यूजर्स से एयरफाइबर इंस्टॉलेशन का 1000 रुपए चार्ज नहीं कर रही है, लेकिन शर्त इतनी है कि यूजर्स को कनेक्शन लेते वक्त 2222 रुपए वाला प्लान खरीदना होगा. डिवाइस के लिए जहां एक ओर एलन मस्क लाखों रुपए तक चार्ज कर रहे हैं तो वहीं जियो की तरफ से फ्री राउटर और जियो फाइबर/एयरफाइबर डिवाइस को फ्री दिया जाता है.