नाबालिग ने अपनी ही बुआ की हत्या कर उसके लाश को छुपा दिया,…- भारत संपर्क

0
नाबालिग ने अपनी ही बुआ की हत्या कर उसके लाश को छुपा दिया,…- भारत संपर्क

रोज रोज की डांट फटकार से तंग आकर नाबालिग ने अपनी बुआ की हत्या कर लाश को छुपा दिया। बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम पौंसरी में रहने वाले बलदाऊ यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए कहा था कि उनकी बहन जामफुल यादव पिछले कुछ दिनों से गायब है। पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जामफुल को ढूंढ रही थी, कि इसी दौरान जामफुल के घर के पास से ही तेज दुर्गंध उठने की सूचना पुलिस को मिली। फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और कोठी के अंदर मौजूद रेत को हटाकर देखा तो वहां एक महिला का शव दिखाई पड़ा, जिसे बाहर निकालने पर उसकी पहचान जामफुल यादव के रूप में हुई। किसी ने उसके सर पर हमला कर उसकी हत्या कर लाश को छुपा दिया था।

पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी कि इसी दौरान उसे पता चला कि बलदाऊ यादव का एक नाबालिग भतीजा घटना के बाद से फरार है। पुलिस को उस पर संदेह हुआ और उसकी तलाश शुरू की गई तो पता चला कि वह बिगड़ैल किस्म का है और नशे का भी आदि बन चुका है। पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला तो वह शुरू में तो पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन फिर बाद में पुलिस के आगे एक नहीं चली और उसने बताया कि उसने अपने दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ मिलकर अपनी बुआ की हत्या की और उसकी लाश को छुपा दिया।

असल में जाम फुल यादव का यह भतीजा छोटी-छोटी बातों पर डांट फटकार से अपनी बुआ से नाराज था। इस बीच बुरी संगत में पड़ने के कारण उसे नशे की भी आदत हो गई, इसलिए पैसों की लालच में उसने 6 फरवरी की रात करीब 11:00 बजे कमरे में सो रही जामफुल यादव के सर पर रापा से वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर उसके गले में मौजूद सोने की माला निकाल अपने दो साथियों के साथ उसने रामफुल के शव को उसके ही घर के आंगन में मौजूद रेत में छुपा दिया। फिर उसके गले से निकाले हुए सोने की माला को देव कुमार रात्रे के पास ₹8000 में बेच दिया। इस रकम में से ₹5000 देकर उसने अपना गिरवी रखा हुआ मोबाइल छुड़ाया और शेष ₹3000 उसने अपने दोस्तों के साथ खा पी कर खर्च कर दी।
इन लोगों ने देव कुमार रात्रे को भी पूरी घटना की जानकारी दी थी और उससे मोटरसाइकिल मांग कर भागने का भी प्रयास किया। पूरे मामले को दुर्घटना का रूप देने के लिए इन लोगों ने 9 फरवरी को मृतिका के घर में आग भी लगा दी।
पुलिस ने नाबालिक हत्यारे और उसके 2 और साथियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा लूट का माल खरीदने वाले भोजपुरी हिर्री निवासी देव कुमार उर्फ़ देवा रात्रे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस नाबालिग ने रिश्ते और भरोसे का एक साथ कत्ल किया, जिसमें उसके दो नाबालिग साथियों ने साथ निभाया तो वही मृतिका के सोने के माला को ₹8000 में खरीद कर और हत्यारो को भागने के लिए मोटरसाइकिल उपलब्ध करा कर देव कुमार रात्रे भी अपराधी बन चुका है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fact Check: क्या उर्फी जावेद ने कर ली सगाई? जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई – भारत संपर्क| 9 साल का था तब साथ छूटा, 22 साल बाद बेटा मां-बाप से मिला; सुनाई बिछड़ने की … – भारत संपर्क| 38वें राष्ट्रीय खेलों में बिहार ने रचा इतिहास, जीते कुल 12 पदक, महिला…| नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ- भारत संपर्क| नगरीय निकाय चुनाव 2025, नगरीय निकायों में मतगणना 15 फरवरी को…- भारत संपर्क