रजत पाटीदार ने कप्तान बनते ही खुद को विराट से अलग बता दिया, कही ये 5 बड़ी ब… – भारत संपर्क

0
रजत पाटीदार ने कप्तान बनते ही खुद को विराट से अलग बता दिया, कही ये 5 बड़ी ब… – भारत संपर्क

रजत पाटीदार ने RCB का कप्तान बनने के बाद खुद को विराट कोहली से बताया अलग. (Photo: PTI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने फाफ डु प्लेसी के बाद रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंपी हैं. वो इस जिम्मेदारी को संभालने वाले 8वें खिलाड़ी होंगे. RCB के लिए कप्तानी कर चुके विराट कोहली ने उन्हें कप्तान बनाए जाने पर बधाई दी है.साथ ही उनके लिए फैंस से सपोर्ट भी मांगा है. वहीं रजत ने टीम की कमान मिलते ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और खुद को विराट से अलग बताया. आइये जानते हैं कप्तानी मिलने के बाद उन्होंने कौन सी 5 बड़ी बातें कही.
‘मेरी कप्तानी का तरीका अलग है’
जैसा कि सभी जानते हैं विराट कोहली फील्ड पर काफी एग्रेसिव रहते हैं और उनकी कप्तानी बहुत आक्रामक होती है. लेकिन इस मामले में रजत पाटीदार ने खुद को अलग बताया. उन्होंने कहा ‘मेरी कप्तानी का तरीका थोड़ा अलग है. मैं ज्यादा शांत हूं, लेकिन मैच की परिस्थिति से अच्छी तरह से वाकिफ रहता हूं. मुझे पता होता है कि कब, क्या करने की जरूरत है और क्या नहीं. मैं ज्यादा एक्सप्रेस नहीं करता और दबाव में घबराता नहीं हूं. यही मेरी ताकत है.’
‘IPLजीतने के लिए जो भी करना पड़ेगा करेंगे’
रजत पाटीदार ने कप्तान बनने के बाद ना सिर्फ अपनी खूबियों के बारे में बताया, बल्कि ट्रॉफी जीतने के लिए अभी से हुंकार भर दी है. उन्होंने कहा ‘IPLजीतने के लिए जो भी करना पड़ेगा करेंगे.’ बता दें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी हासिल नहीं कर सकी है.पिछले सीजन में वह प्लेऑफ में क्वालिफाई करने में सफल रही थी. लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
‘मेरी कप्तानी का अपना स्टाइल होगा’
RCB की कप्तानी संभालने के बाद रजत ने टीम में पहले से मौजूद अनुभवी खिलाड़ियों और उनसे होने वाले फायदे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा ‘हमारी टीम में कई लीडर हैं. उनके आइडिया से मदद मिलेगी. मैं सलाह सबसे लूंगा, हालांकि, मेरी कप्तानी का अपना स्टाइल होगा. सबसे बड़ी बात ये है मुझे दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर (विराट कोहली) से सीखने का मौका मिलेगा.’
‘विराट का अनुभव काम आएगा’
रजत पाटीदार ने विराट कोहली के अनुभव और आइडिया से खुद की कप्तानी को बेहतर करने की बात कही. उन्होंने कहा ‘विराट को कप्तानी करना ज्यादा प्रेशर का काम नहीं रहेगा. उनका अनुभव भी काम आएगा. मैं उन्हें जानता हूं और काफी पार्टनरशिप भी की है. अब हम आगे भी इसी तरह जारी रखने के बारे में देख रहे हैं.’
पहले से था कप्तानी मिलने का अंदाजा
RCB के नए कप्तान ने टीम की कमान मिलने के बाद एक और खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पिछले साल उनकी और फ्रेंचाइजी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर के बीच कप्तानी को लेकर बात हुई थी. उनसे कप्तानी के बारे में पूछा गया था. तब रजत ने RCB के लिए कप्तानी करने से पहले अपनी घरेलू टीम को लीड करने की इच्छा जताई.
उन्होंने कहा ‘मुझे पहले ही कप्तानी की हिंट मिल चुकी थी. मुझे बता दिया गया था कि विराट या मुझे कप्तान बनाया जा सकता है. इसलिए मैं काफी खुश था.’ बता दें आईपीएल के पिछले सीजन के बाद रजत ने कप्तानी करते हुए घरेलू टी20 टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश को फाइनल तक पहुंचाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fact Check: क्या उर्फी जावेद ने कर ली सगाई? जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई – भारत संपर्क| 9 साल का था तब साथ छूटा, 22 साल बाद बेटा मां-बाप से मिला; सुनाई बिछड़ने की … – भारत संपर्क| 38वें राष्ट्रीय खेलों में बिहार ने रचा इतिहास, जीते कुल 12 पदक, महिला…| नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ- भारत संपर्क| नगरीय निकाय चुनाव 2025, नगरीय निकायों में मतगणना 15 फरवरी को…- भारत संपर्क