Fact Check: क्या उर्फी जावेद ने कर ली सगाई? जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई – भारत संपर्क
![Fact Check: क्या उर्फी जावेद ने कर ली सगाई? जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई – भारत संपर्क Fact Check: क्या उर्फी जावेद ने कर ली सगाई? जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/urfi-javed-engagement-photo-fact-check-1024x576.jpg?v=1739464711)
![Fact Check: क्या उर्फी जावेद ने कर ली सगाई? जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई Fact Check: क्या उर्फी जावेद ने कर ली सगाई? जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/urfi-javed-engagement-photo-fact-check.jpg?w=1280)
क्या उर्फी जावेद ने कर ली सगाई?
एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अक्सर ही किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग कंफ्यूज हो गए. तस्वीर में एक शख्स घुटने के बल बैठकर उर्फी को रिंग पहानाता दिख रहा है. तस्वीर सामने आने के बाद ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि क्या उर्फी ने सगाई कर ली है.
उर्फी की ये फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है. जो शख्स उन्हें रिंग पहना रहा है, उसके चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. ऐसे में लोग ये भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये मिस्ट्री मैन कौन है. चलिए वायरल तस्वीर की सच्चाई जानते हैं.
ये भी पढ़ें
रिएलिटी शो लेकर आ रही हैं उर्फी
उर्फी जावेद के साथ तस्वीर में जो शख्स नजर आ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि कॉमेडियन हर्ष गुजराल हैं. दोनों ने सगाई नहीं की है बल्कि दोनों एक साथ एक रिएलिटी शो में नजर आने वाले हैं. शो का नाम है ‘एंगेज्ड रोका या धोखा’. ये शो 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर शुरू हो रहा है. ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.
उर्फी की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो इसी शो की है. उनकी रियल लाइफ से इस तस्वीर का कोई लेना-देना नहीं है. उर्फी ने इस शो का प्रोमो भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. प्रोमो शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “ये इश्क नहीं आसान. बस इतना समझ लीदिए धोखे का खतरा है, रोका करके जाना है.”
शो होस्ट कर रहे हैं उर्फी और हर्ष
तमाम दूसरे रिएलिटी शो की तरह इस शो में भी कई कंटेस्टेंट शामिल होने वाले हैं. इस शो लव, ड्रामा, हार्ट ब्रेक का तड़का देखने को मिलेगा. इसके अलावा कंटेस्टेंट का रोका होते हुए भी दिखाया जाएगा. उर्फी और हर्ष इस शो को साथ में होस्ट कर रहे हैं.